देश के किसी इलाके से रामगढ़ पीछे हो तो राजनीति छोड़ दूंगा : जगदानंद

सरैया गांव में ग्राम जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन कर्मनाशा : भारत के किसी भी विधानसभा से रामगढ़ विधानसभा पीछे हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, कोई तुलना करके मुझे बता दे, मैं हर राजनेता को चुनौती देता हूं. गुजरात में मोदी के इलाके से भी मेरा इलाका पीछे है, तो भी मैं मान लूंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:34 AM

सरैया गांव में ग्राम जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कर्मनाशा : भारत के किसी भी विधानसभा से रामगढ़ विधानसभा पीछे हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, कोई तुलना करके मुझे बता दे, मैं हर राजनेता को चुनौती देता हूं. गुजरात में मोदी के इलाके से भी मेरा इलाका पीछे है, तो भी मैं मान लूंगा कि मैं बहुत पीछे हूं. उक्त बातें पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने दुर्गावती प्रखंड के सरैया गांव में आयोजित ग्राम जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पेट की भूख इनसान को केवल नींद लाती है, आगे बढ़ने का रास्ता नहीं बताती है.
पेट की भूख मिटाने के बाद इनसान तब आगे बढ़ता है, जब उसकी दिमाग का भूख मिटता है. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे पहले नल, पानी आपके इलाके के विद्यालयों में ही देने के काम किया. यह मेरे मिशन का हिस्सा था, जहां पहले सिपाही बनने की सोच नहीं थी. आज डॉक्टर इंजीनियर व उच्च अधिकारी बेटियां बन रही हैं. लेकिन साधना के बदौलत उसके इस्तेमाल करके जो तपस्या, साधना करता है, वही दुनिया में आगे बढ़ता है. मैं राजनीति इसी इलाके से शुरू की थी.
चौसा में नये बिजली उत्पादन केंद्र लगवा रहा हूं. चालू हो जाने के बाद बिजली की समस्या का समाधान हो जायेगा.
क्षेत्र में मिलेगी भरपूर बिजली ग्राम जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि क्षेत्र में भरपूर बिजली मिलेगी, तो यहां उद्योग धंधे बढ़ेंगे. उसी का नतीजा है कि आज खजुरा से लेकर मोहनिया तक किसानों के जमीन की कीमत बढ़ी है. सभा को पूर्व विधायक अंबिका यादव, पूर्व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह, जवाहरलाल, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष आनंद सिंह, सतीश यादव और पिंटू बृजेश यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.
मौके पर पूर्व मुखिया बचानु साह, कमलापति सिंह, मुखिया सौरव पासवान, विमिलेश कनौजिया, मुन्ना यादव, यासीन शाह, सुनील कनौजिया, रामजी यादव, हसन हाशमी, योगेंद्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, मकसूद शाह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया ठाकुर प्रसाद ने किया. संचालन सुनील कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version