11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट से भभुआ में तनाव, धारा 144 लागू

भभुआ सदर : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोमवार को भभुआ बाजार में तोड़फोड़, मारपीट और सड़क जाम की घटनाओं से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस की मौजूदगी के कारण दोनों पक्षों के बीच टकराव तो नहीं हुआ, लेकिन इस बीच एसपी को […]

भभुआ सदर : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोमवार को भभुआ बाजार में तोड़फोड़, मारपीट और सड़क जाम की घटनाओं से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस की मौजूदगी के कारण दोनों पक्षों के बीच टकराव तो नहीं हुआ, लेकिन इस बीच एसपी को स्वयं कमान संभालते हुए हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. इस दौरान एसपी समेत उनके दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें भी आयीं.

एक पक्ष के लोग पोस्ट करनेवाले आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोग आरोपित युवक के घर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद सड़क पर उतर आये.

मामले की जानकारी जैसे ही एसपी हरप्रीत कौर को हुई, वह बड़ी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. तनाव के बाद जिला प्रशासन ने पूरे भभुआ शहर में धारा 144 लगा दी है. साथ ही माइकिंग करा कर लोगों को जानकारी दी गयी कि वे शहर में अनावश्यक रूप से सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित न हों. साथ ही चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सड़कों पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस और महिला पुलिस भी फ्लैग मार्च कर रही है.

इस संबंध में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उपद्रव फैलाने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से जो लोग भी अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके मोबाइल नंबर से पहचान कर उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

वहीं, डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. शहर में धारा 144 लगा दी गयी है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले के साथ-साथ उपद्रव फैलानेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो.

यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, नीतीश का राहुल-लालू पर बड़ा हमला, कहा- लोगों ने मेरा हाथ पकड़ा, मैंने…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें