सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
पीड़िता की हालत गंभीर तीन बच्चों का पिता है आरोपित भभुआ सदर : थाना क्षेत्र के मचियांव गांव में रविवार की दोपहर एक सात वर्षीय महादलित बच्ची से तीन बच्चों के पिता द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बच्ची के साथ दुष्कर्म करनेवाले आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ […]
पीड़िता की हालत गंभीर
तीन बच्चों का पिता है आरोपित
भभुआ सदर : थाना क्षेत्र के मचियांव गांव में रविवार की दोपहर एक सात वर्षीय महादलित बच्ची से तीन बच्चों के पिता द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बच्ची के साथ दुष्कर्म करनेवाले आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर बनी है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार, मचियांव गांव की रहनेवाली महादलित बच्ची रविवार दोपहर तीन बजे लकड़ी चुनने गांव के सटे कर्मनाशा नदी की ओर गयी हुई थी.
इस दौरान वह वहां खेत में लगे मूली को तोड़ रही थी कि तभी मचियांव गांव निवासी और तीन बच्चों का पिता लालू लोहार पिता दुलार लोहार उसे उठाकर सुनसान नदी के किनारे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वह बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड़ वहां से भाग निकला. इधर, दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची होश में आने के बाद किसी प्रकार रोते बिलखते घर पहुंची और अपनी मां से घटना के बारे में बतायी. बच्ची के साथ इस तरह की बातें सुन उसकी मां चीखने चिल्लाने लगी, जिस पर खेतों में काम कर रहे लोगों ने आरोपित युवक को खदेड़ते हुए धर दबोचा और सूचना पर पहुंचे नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक अंबिका यादव को आरोपित को सौंप दिया. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ा गया है. लेकिन, मामला दुष्कर्म का होने से इसे महिला थाने में भेज दिया गया. आरोपित युवक ने अपनी गलती मान ली है. आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.