कुदरा पीएचसी का भी किया निरीक्षण

कुदरा : प्रखंड स्थित पीएचसी का गुरुवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निरीक्षण किया. पीएचसी में निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में बेडों पर नये चादर देख मंत्री ने महिला मरीजों से पूछा कि बेड पर चादर पहले से है या अभी लगा है. एक मरीज ने बताया कि नया चादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 5:02 AM

कुदरा : प्रखंड स्थित पीएचसी का गुरुवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निरीक्षण किया. पीएचसी में निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में बेडों पर नये चादर देख मंत्री ने महिला मरीजों से पूछा कि बेड पर चादर पहले से है या अभी लगा है. एक मरीज ने बताया कि नया चादर आज सुबह ही डाला गया है. इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बुला कर निर्देश दिये कि बेडों पर साफ सुथरा चादर हमेशा रहना चाहिए. वहीं, एक्स-रे रूम की खस्ता हालत देख उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

जांच के क्रम में मंत्री ने पीएचसी के सभी विभागों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के साथ मरीजों का स्वास्थ्य जांच के साथ अच्छे इलाज करने का आदेश दिये. संविदा पर कार्यरत एएनएम ने मंत्री को रोक कर समान काम के बदले समान वेतन मिलने की अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की. इस पर मंत्री ने कर्मचारियों को काम पर लौटने के साथ ही कहा कि इस विषय पर सरकार विचार कर रही है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू पांडेय के श्राद्धकर्म में शामिल होने बुधवार की देर शाम भगवानपुर गये थे. शुक्रवार को वापसी के दौरान कुदरा पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्यकर्मियों सहित अधिकारियों को अच्छी सेवा के साथ इलाज में पारदर्शिता लाये जाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएस, डीपीएम विवेक कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्यस्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, भाजपा उपाध्यक्ष शुभनारायन पांडेय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version