पासबुक अपडेट नहीं होने पर कर्मचारी व ग्राहक के बीच तीखी बहस

रामगढ़ : बैंक ऑफ इंडिया शाखा रामगढ़ में प्रिंटर मशीन खराब होने जाने से पासबुक अपडेट करानेवाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रिंटर मशीन कई दिनों खराब है. कभी कभार पासबुक अपडेट नहीं होने से ग्राहक व बैंककर्मी में नोक-झोंक भी होती रहती है. शुक्रवार को भी प्रिंटर मशीन खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 5:15 AM

रामगढ़ : बैंक ऑफ इंडिया शाखा रामगढ़ में प्रिंटर मशीन खराब होने जाने से पासबुक अपडेट करानेवाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रिंटर मशीन कई दिनों खराब है. कभी कभार पासबुक अपडेट नहीं होने से ग्राहक व बैंककर्मी में नोक-झोंक भी होती रहती है. शुक्रवार को भी प्रिंटर मशीन खराब होने से बैंककर्मियों व ग्राहकों में तीखी बहस हुई,

जिससे कुछ देर के लिए काम प्रभावित रहा. ग्राहकों में इमरान खां, जलालुदीन कुरैशी सहित पासबुक अपडेट कराने आये लोगों ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर जब बैंक कर्मियों से शिकायत की जाती है, तो वह बेवजह तीखी बहस करना शुरू कर देते हैं. इससे हम लोग परेशान हैं. लंबी कतार में खड़े होने के बाद जब बारी आती है, तब पता चलता है प्रिंटर मशीन खराब है, जिससे ग्राहक बिना पासबुक अपडेट कराये ही घर लौटने को विवश होते हैं.

गुजरात व हिमाचल में भाजपा की होगी भारी जीत : शाहनवाज हुसैन

Next Article

Exit mobile version