आज से 11 सदस्यीय केंद्रीय स्वास्थ्य टीम का कैमूर दौरा
कैमूर जिले में भी स्वास्थ्य सुविधा का हाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और राज्य सरकार की कॉमन मिशन रिव्यू की 11 सदस्यीय टीम आज कैमूर पहुंच रही है.
भभुआ सदर. लोगों तक सहज और सुलभ स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है. कैमूर जिले में भी स्वास्थ्य सुविधा का हाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और राज्य सरकार की कॉमन मिशन रिव्यू की 11 सदस्यीय टीम आज कैमूर पहुंच रही है. इसको लेकर भभुआ सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी प्रकार की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. आज पहुंचने वाली सीआरएम की टीम अगले 23 नवंबर तक जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेगी और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लिटमस टेस्ट करेगी. टीम द्वारा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों से जिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही मातृत्व स्वास्थ्य योजना, चाइल्ड हेल्थ, आरबीएसके, एचडब्लूसी, परिवार नियोजन सहित टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत, वेक्टर बॉर्न डिजिज आदि का फीडबैक लेगी. जिला स्वास्थ्य समिति के अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसके शाही के नेतृत्व में आज से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 11 सदस्यीय टीम कैमूर का दौरा करेगी. इस दौरान टीम द्वारा सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ व वेलनेस सेंटर से उपलब्ध होनेवाली केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेगी. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करायी जानेवाली व्यवस्था का विस्तृत जायजा लेगी. = बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कैमूर का किया गया है चयन जिला स्वास्थ्य समिति के वित्त प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 से कैमूर जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे रहा है. खासकर, मातृत्व स्वास्थ्य, संपूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन, टेली मेडिसिन की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर कैमूर जिले को कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है. बेहतर परिणाम आने के चलते इस बार केंद्रीय टीम ने कैमूर जिले का चयन किया गया है. बताया कि केंद्रीय टीम बिहार में कैमूर के अलावा गया जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का फीडबैक लेगी. केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. = सदर अस्पताल को किया गया चकाचक इधर, आज से जिले में होनेवाली केंद्र व राज्य स्तरीय टीम द्वारा जांच को लेकर सदर अस्पताल को चकाचक कर दिया गया है. इसको लेकर जहां चहारदीवारियों पर स्वास्थ्य जागरूकता आधारित थ्री डी प्रिंटिंग करायी जा रही है, तो वहीं जगह-जगह उपलब्ध कराये जानेवाले स्वास्थ्य सुविधा के साइनेज लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में रंगरोगन और जलजमाव से मुक्ति के लिए जीविका के कैंटीन के समक्ष नाली भी बनाये जा रहे है, ताकि केंद्रीय टीम के दौरे के दौरान किसी प्रकार की किरकिरी ना हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है