17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 11 विद्यालय में चापाकल बंद, मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित

चापाकल बंद रहने व समय से मरम्मत नहीं होने के कारण आये दिन विद्यालयों में चापाकल बंद रहता है, जिसके कारण छात्रों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है या प्यास बुझाने के लिए विद्यालय छोड़कर घर जाना पड़ता है,

भभुआ नगर. चापाकल बंद रहने व समय से मरम्मत नहीं होने के कारण आये दिन विद्यालयों में चापाकल बंद रहता है, जिसके कारण छात्रों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है या प्यास बुझाने के लिए विद्यालय छोड़कर घर जाना पड़ता है, लेकिन पीएचइडी समय से चापाकल की मरम्मत नहीं करते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण है कि चापाकल विद्यालय में बंद रहने के कारण जिले के 11 विद्यालयों में सरकार का प्राइम प्रोजेक्ट बच्चों को मिलने वाले दोपहर की भोजन मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित होने के आसार है या मध्याह्न भोजन बंद है. इधर, चापाकल बंद रहने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी विभाग को पत्र लिखा है. लिखे गए पत्र में कहा है कि भभुआ, चैनपुर, कुदरा, रामपुर व रामगढ़ प्रखंड के 11 विद्यालयों में चापाकल बंद है. चापाकल बंद से संबंधित मामले प्रधानाध्यापक व संबंधित प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन योजना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि विद्यालय में चापाकल खराब हो जाने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना जैसे कल्याणकारी योजना पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस कारण अति शीघ्र चापाकल मरम्मत किया जाना आवश्यक है, ताकि विद्यालयों में एमडीएम प्रभावित न हो. साथ ही लिखे गए पत्र में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि चापाकल उखाड़ कबाड़ करने की जरूरत है, ताकि मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित न हो. = मध्याह्न भोजन है सरकार का प्राइम प्रोजेक्ट छात्र-छात्राओं को दोपहर का मिलने वाला मध्याह्न भोजन सरकार का प्राइम प्रोजेक्ट है. इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी की अनदेखी के कारण या पानी की समस्या रहने के कारण आये दिन मध्याह्न भोजन बंद रहता है. इसकी खामियाजा नन्हे मुन्ने छात्रों को भरना पड़ता है कि बच्चे खाली पेट पढ़ाई करने के बाद घर लौट जाते हैं. शिक्षा विभग की अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि एक दिन भी मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश है. इसके बावजूद आये दिन पानी की समस्या, विद्यालय में समय से चावल नहीं पहुंचने, एनजीओ द्वारा भोजन सप्लाई करने में लेट लतीफ के कारण समस्या उत्पन्न होती है. इन विद्यालयों में चापाकल है बंद प्रखंड विद्यालय भभुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा भभुआ मध्य विद्यालय सिकठी उजारी भभुआ प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 12 भभुआ चैनपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय ऊजारी डडवा चैनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाज़ीपुर कुदरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवराड खुर्द कुदरा प्राथमिक विद्यालय बभनगवां कुदरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरा रामपुर प्राथमिक विद्यालय कुर्था रामपुर मध्य विद्यालय अकोढ़ रामगढ़ प्राथमिक विद्यालय तेनुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें