Advertisement
प्रभात खबर से उपहार मिलते ही सभी पाठकों के चेहरे खिले
उपहारों की बारिश स्कीम में सैकड़ों पाठकों को मिला इनाम किसी को मोबाइल फोन, तो किसी को इलेक्ट्रिक आयरन मिला मोहनिया शहर. प्रभात खबर द्वारा उपहारों की बारिश स्कीम के तहत मंगलवार को मोहनिया में सैकड़ों पाठक को कई तरह के इनाम मिले. इस दौरान स्क्रैच कार्ड के जरिये मिले इनाम पाकर पाठकों में खुशी […]
उपहारों की बारिश स्कीम में सैकड़ों पाठकों को मिला इनाम
किसी को मोबाइल फोन, तो किसी को इलेक्ट्रिक आयरन मिला
मोहनिया शहर. प्रभात खबर द्वारा उपहारों की बारिश स्कीम के तहत मंगलवार को मोहनिया में सैकड़ों पाठक को कई तरह के इनाम मिले. इस दौरान स्क्रैच कार्ड के जरिये मिले इनाम पाकर पाठकों में खुशी का ठिकाना ना रहा.
इस स्कीम में किसी को मोबाइल, तो किसी को इलेक्ट्रिक आयरन सहित कई प्रकार के इनाम मिले. गौरतलब है कि स्थानीय शहर के जगजीवन भवन के प्रांगण में मंगलवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित उपहारों की बारिश योजना अंतर्गत स्क्रैच कूपन के तहत इनाम का वितरण किया गया. निर्धारित समय से पहले से ही हमारे सुधी पाठक अपने हाथों में कूपन का फॉर्मेट लेकर जगजीवन भवन में जमा होने लगे थे. इस ठंड को दरकिनार करते हुए पाठक इनाम पाने के लिए उत्सुक दिखे.
हर किसी के चेहरे पर खुशी व्याप्त थी, जैसे ही कूपन जमा कर स्क्रैच करने का दौर शुरू हुआ. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में पाठकों की लाइन लग गयी. हर किसी को निश्चित उपहार मिला, तो कई को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. इस लक्की कूपन ड्रॉ में कई तरह का इनाम मिला. इनाम वितरण के दौरान सभी लोगों का कूपन फॉर्म जमा कर बाल्टी में रखे हुए कूपन को स्क्रैच करने को दिया गया, जिसमें किसी को ग्रैंड मिक्सर मशीन, तो किसी को सैमसंग का मोबाइल, इलेक्ट्रिक आयरन, कैसरोल, बाल्टी सहित कई तरह के इनाम में पड़े, जिसे पाकर पाठक गदगद दिखे.
धीरेंद्र को मिला ग्रैंड मिक्सर मशीन : शहर के डड़वा निवासी धीरेंद्र कुमार को उपहार मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. धीरेंद्र को इनाम में ग्रैंड मिक्सर मशीन मिला. धीरेंद्र को कूपन स्क्रैच करने पर जैसे ही पता चला कि उसे ग्रैंड मिक्सर मशीन मिला है, उसने तुरंत अपने परिजनों को फोन किया और इनाम पाने की जानकारी दी. वहीं, अन्य पाठक भी धीरेंद्र को बधाई दे रहे थे.
धीरेंद्र को सर्कुलेशन मैनेजर दीप नारायण सिंह व प्रसार विभाग गया के विकास कुमार, उमेश कुमार सहित कैमूर के प्रभात खबर अखबार एजेंट पिंटू कुमार ने वितरण स्थल पर इनाम दिया. इस दौरान पाठक धीरेंद्र ने कहा कि प्रभात खबर के वह नियमित पाठक हैं. इसमें स्थानीय समाचार के साथ साथ देश-विदेश की जानकारी व ज्ञानवर्धक लेख काफी सराहनीय है. इसके साथ ही यह इनाम तो सोने पे सुहागा है.
इसी प्रकार वार्ड संख्या छह निवासी रिंकू चौधरी को मोबाइल, वार्ड नौ के विंध्याचल प्रसाद व डड़वा निवासी ब्रजेश कुमार को इलेक्ट्रिक आयरन, वार्ड चार निवासी राज अख्तर, हरिहरपुर निवासी अजीत कुमार, अकोढ़ी निवासी नागेंद्र कुमार, मामादेव निवासी अनूप शर्मा को कैसरोल इनाम में पड़ा, जिन्हें वितरण स्थल पर ही इनाम दिया गया.
शाम तक हुआ इनाम का वितरण : स्क्रैच कूपन निश्चित उपहार वितरण मंगलवार की सुबह 11 बजे से देर शाम तक किया गया. इसमें प्रभात खबर के मोहनिया संवाददाता के साथ-साथ गया से आये टीम व स्थानीय एजेंट का सराहनीय सहयोग रहा. देर शाम तक लोगों की लंबी कतार इनाम के लिये लगा रहा. जबकि, निश्चित उपहार पाकर मोहनिया के प्रभात खबर पाठकों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गयी. वहीं, बेहतर खबरों के साथ-साथ पाठकों के बीच उपहार वितरण किये जाने के कार्य की पाठकों ने सराहनीय कदम बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement