श्रम बजट में कई योजनाओं पर लगी मुहर, खर्च होंगे 49 करोड़
वर्ष 2018-19 में मनरेगा के लिए श्रम बजट तैयार जिप अध्यक्ष व डीडीसी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई भभुआ नगर. बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत तैयार किये श्रम बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान जिप अध्यक्ष विश्वंभरनाथ सिंह व डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता सहित जिला पार्षद भी मौजूद रहे. उपविकास […]
वर्ष 2018-19 में मनरेगा के लिए श्रम बजट तैयार
जिप अध्यक्ष व डीडीसी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
भभुआ नगर. बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत तैयार किये श्रम बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान जिप अध्यक्ष विश्वंभरनाथ सिंह व डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता सहित जिला पार्षद भी मौजूद रहे. उपविकास आयुक्त ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए प्रखंडवार योजनाओं की संख्या व श्रम बजट की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है.
ग्राम सभा, जिला पार्षद व सांसद, विधायक की ओर से दिये गये योजनाओं को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें 17 लाख 21 हजार 805 मानव दिवस सृजित होंगे. सभी जनप्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता को बनाये रखते हुए मजदुरों को भी योजनाओं के अंतर्गत काम करने के लिए प्रेरित करेंगे. श्रम बजट में जो प्रस्ताव तैयार किया गया है.
उसमें मजदूरी मद में 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत मैटेरियल पर खर्च होगा. कुल मिला कर अगले वित्तीय वर्ष के लिए 49 करोड़ 34 लाख 703 रुपये के बजट का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा जा रहा है. इसमें 30 करोड़ 47 लाख 59 हजार 548 रुपये मजदूरी पर खर्च होगा, जबकि 18 करोड़ 86 लाख 41 हजार 218 रुपये सामग्री पर खर्च किये जायेंगे. डीडीसी ने कहा कि अगर किसी जिला पर्षद को अन्य योजनाओं की सूची अपने स्तर से देनी है, तो विभाग में सपंर्क कर सकते हैं. इस दौरान सभी पार्षद व मनरेगा पीओ मौजूद रहें.