12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ रुपये की लागत से होगी एनएच-30 की मरम्मत

मोहनिया से आरा तक 100 किमी होगा मरम्मत का काम मोहनिया सदर : अब जल्द ही मोहनिया से पटना तक का सफर लोगों के लिए आसान हो जायेगा. इसके लिए नेशनल हाइवे 30 की मरम्मत के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. डीपीआर तैयार होते ही बहुत जल्द टेंडर निकाला जायेगा और 100 करोड़ […]

मोहनिया से आरा तक 100 किमी होगा मरम्मत का काम
मोहनिया सदर : अब जल्द ही मोहनिया से पटना तक का सफर लोगों के लिए आसान हो जायेगा. इसके लिए नेशनल हाइवे 30 की मरम्मत के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. डीपीआर तैयार होते ही बहुत जल्द टेंडर निकाला जायेगा और 100 करोड़ की लागत से इस पथ की मरम्मत की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में भाजपा व जदयू के गठबंधन के बाद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की मांग पर केंद्र सरकार ने इस पथ की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
नये वर्ष में यह लोगों के लिए एक तोहफा होगा. इस पथ के निर्माण के लिए गठबंधन से पूर्व भी भाजपा आवाज उठाती रही है. राज्य में गठबंधन के बाद इस एनएच को अपनी पहचान मिलने जा रही है. आरा से लेकर मोहनिया तक 100 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा. इसके निर्माण से सरकार का जो सपना था कि बिहार के किसी भी जिला मुख्यालय से चार से पांच घंटे के अंदर लोग आसानी से राजधानी पहुंच सके, वह साकार हो जायेगा. इस पथ के क्षतिग्रस्त होने से कैमूर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सड़क मार्ग से राजधानी जानेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन, अब यह समस्या आगामी 2018 में दूर हो जायेगी.
इस पथ से सरकार को काफी राजस्व भी मिलता है. लेकिन, इस पथ की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन कब कहां पलट जायेंगे, कह पाना काफी मुश्किल है. लेकिन, यह माननीय प्रधानमंत्री की देन है कि इस पथ के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गयी है.
मोहनिया से आरा तक लगभग 100 किमी की दूरी का सफर तय करने में ही आठ से 10 घंटे का समय लग जाता था. लोग सासाराम या बक्सर से होकर पटना जाना पसंद कर रहे हैं. इस पथ के क्षतिग्रस्त होने से इस पर धूल तो इतनी उड़ती है कि काफी दूर तक धुंध के सिवा कुछ दिखाई तक नहीं देता है. लेकिन, अब इससे लोगों को बहुत जल्दी निजात मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें