डीएम ने अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित की टीम
Advertisement
चार सदस्यीय कमेटी करेगी सिकरा गांव में योजना की जांच
डीएम ने अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित की टीम भभुआ नगर : बीते जनवरी माह में सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के दौरान उनके भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए शहर से सटे सीवों पंचायत के सिकरा गांव का चयन किया गया था. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने वहां सात निश्चय […]
भभुआ नगर : बीते जनवरी माह में सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के दौरान उनके भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए शहर से सटे सीवों पंचायत के सिकरा गांव का चयन किया गया था. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने वहां सात निश्चय से जुड़ी हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण और घर तक पक्की नाली-गली योजना, हर घर बिजली के क्रियान्वयन को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. इतना ही नहीं खुद डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह भी कई बार पूरे प्रशासनिक महकमे के साथ गांव पहुंच कर ग्रामीणों को विकास का भरोसा दिया था. सीएम तो गांव नहीं पहुंचे, लेकिन लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी.
मगर, जिन योजनाओं पर वहां काम हुआ उसकी स्थिति धरातल पर अब काफी गड़बड़ स्थिति में है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो स्थलीय निरीक्षण कर इसकी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं, ग्रामीणों में भी इसे लेकर जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश है.
नहीं पहुंच रहा पानी : मुख्यमंत्री के यात्रा को देखते हुए आनन-फानन में कई सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया गया. लेकिन, वस्तुस्थिति यह है कि ग्रामीणों के घरों में नल का पानी सिर्फ कुछ ही दिनों तक मिला. उसके बाद इसकी किसी ने सुध नहीं ली. जानकारी के मुताबिक गांव में अन्य योजनाएं भी आधी अधूरी स्थिति में ही पड़ी हुई है. जांच टीम में अपर समाहर्ता को अध्यक्ष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भभुआ को नामित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement