मोटर जलने से पानी सप्लाई ठप, लोगों की परेशानी बढ़ी

मोहनिया शहर : शहर में पिछले कई दिनों से पानी सप्लाई बंद है, जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और लोग परेशान हैं. पानी सप्लाई नहीं होने का मुख्य कारण टंकी का मोटर जलना बताया जाता है, जिसके कारण पानी आपूर्ति शहर के मुख्य बाजार में नहीं हो पा रही है. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 5:04 AM

मोहनिया शहर : शहर में पिछले कई दिनों से पानी सप्लाई बंद है, जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और लोग परेशान हैं. पानी सप्लाई नहीं होने का मुख्य कारण टंकी का मोटर जलना बताया जाता है, जिसके कारण पानी आपूर्ति शहर के मुख्य बाजार में नहीं हो पा रही है. गौरतलब है कि पानी की सप्लाई ठप होने से खास कर महादलित टोले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस मामले में विभाग लापरवाह बना हुआ है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

जबकि, शहर में दो पानी टंकी से पानी की सप्लाई होती है, जिसमें एक पानी टंकी दुर्गा पड़ाव में स्थित है, जिससे शहर के बड़ी बाजार से लेकर स्टूवरगंज मुहल्ला शामिल है. दूसरा पुराना अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित है, उससे मनमाना पानी सप्लाई होती है. उसे अब तक विभाग द्वारा नगर पंचायत को हैंड ओवर नहीं किया गया है. फिलहाल दुर्गा पड़ाव का मोटर एक महीने से जला हुआ है, जिसके कारण शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और लोग परेशान हैं.

एक माह में दूसरी बार जला मोटर : मोहनिया नगर पंचायत के मुख्य मुहल्ले में पानी की सप्लाई दुर्गा पड़ाव के पानी टंकी से होता है, जो इस बार एक सप्ताह में दूसरी बार मोटर जला है. इसके पहले भी मोटर जला था, जिसे बनवाया गया. लेकिन, चार दिन बाद पुनः मोटर जल गया, जो पूरे एक माह से अधिक हो गया है. लेकिन, अब तक फिर से नहीं बनवाया गया है और लोग पानी के लिए परेशान हैं. इसके माध्यम से बाजार के पूर्व व पश्चिम मुहल्ले में पानी की सप्लाई की जाती है. शहर की कुल आबादी 14 हजार के आसपास है और 16 वार्ड हैं. नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवजी ने बताया कि पहले भी मोटर जला था, जिसे बनवाया गया था. लेकिन, फिर जल गया है, मोटर बनवाने के लिए कहा गया है. जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू होगी.
बोले एसडीओ
पीएचईडी के एसडीओ अभय कुमार ने बताया कि उक्त मोटर जला हुआ है. मोटर को बनवाने के लिए भेजा गया है. बहुत जल्द ही शहर में पानी सप्लाई शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version