छत से गिरी युवती, हालत गंभीर
भभुआ सदर : बुधवार को भगवानपुर गांव में छत पर धूप सेकने के दौरान एक युवती छत से अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. चिंताजनक स्थिति में युवती को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर युवती का इलाज चल रहा है. पता चला […]
भभुआ सदर : बुधवार को भगवानपुर गांव में छत पर धूप सेकने के दौरान एक युवती छत से अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. चिंताजनक स्थिति में युवती को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर युवती का इलाज चल रहा है. पता चला है कि भगवानपुर निवासी रवि साह की बेटी पूजा कुमारी दोपहर 12 बजे के बाद घर के छत पर धूप सेंकने गयी हुई थी.