17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोर खेलों के लिए छह करोड़ 61 लाख से बनेगा खेल भवन

व्यायामशाला सहित विभिन्न इंडोर खेलों की मिलेगी सुविधा भभुआ सदर : वर्ष 2018 में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कला व संस्कृति विभाग द्वारा जिले में खेल भवन का निर्माण करायेगा, जहां इंडोर खेलों की सभी व्यवस्था सहित योग भवन व आधुनिक व्यायामशाला की सुविधा खिलाड़ियों को मिलेगी. गौरतलब है कि विभाग द्वारा […]

व्यायामशाला सहित विभिन्न इंडोर खेलों की मिलेगी सुविधा

भभुआ सदर : वर्ष 2018 में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कला व संस्कृति विभाग द्वारा जिले में खेल भवन का निर्माण करायेगा, जहां इंडोर खेलों की सभी व्यवस्था सहित योग भवन व आधुनिक व्यायामशाला की सुविधा खिलाड़ियों को मिलेगी. गौरतलब है कि विभाग द्वारा खेल भवन का निर्माण इंडोर खेलों के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए करवाने का निर्णय लिया गया है.
क्योंकि, छोटे शहरों व ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल सहित कई खेल में प्रतिभा दिखाने के लिए ओपन स्टेडियम या मैदान का ही सहारा मिल पाता है, जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों में नैसर्गिक प्रतिभा और लगन होने के बावजूद उन्हें राज्य या नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता.
होगा आधुनिक खेल भवन
कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा कैमूर जिले में बनाये जानेवाले खेल भवन का निर्माण छह करोड़ 61 लाख से कराया जाना है. अत्याधुनिक खेल भवन 160 फुट लंबा और 140 फुट चौड़ा रहेगा, जिसमें योग, व्यायामशाला की अत्याधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके अलावे भवन दो तल का होगा, जिसमें इंडोर खेल के सभी विधाओं की जगह उपलब्ध रहेगी. जबकि, भवन की सुरक्षा के लिए छह फुट ऊंची चहारदीवारी और पार्किंग शेड की भी सुविधा उपलब्ध होगी. निर्मित होनेवाले भवन के ग्राउंड फ्लोर पर आधुनिक व्यायामशाला का हॉल रहेगा. ग्राउंड फ्लोर पर ही वेटलिफ्टिंग के लिए दो रिइंफोर्समेंट प्लेटफॉर्म भी बनाये जायेंगे, जहां खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों के लिए चेंजिंग रूम की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
योग की शिक्षा के लिए भी मिलेगी जगह : कैमूर जिले में इस वर्ष बननेवाले खेल भवन में कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा योग की शिक्षा के लिए भी एक अलग स्थान देने का फैसला किया गया है. इस भवन के प्रथम तल पर योग, कुश्ती, ताइक्वांडो, वुशु, कबड्डी सहित अन्य इंडोर खेलों के आयोजन किये जायेंगे.
जमीन के लिए सीओ को लिखा गया है पत्र
कैमूर जिले में इस वर्ष बननेवाले खेल भवन के निर्माण के संबंध में जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से मिल कर इसकी रूपरेखा उन्हें बतायी जा चुकी है. भभुआ अंचल के सीओ को भी सरकार के मिले निर्देश पर पत्र भेज कर उनसे भी जल्द से जल्द जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें