मुर्गी फार्म में लगी आग मुर्गियां व सामान जले
कुदरा : सलथुआ गांव में गुरुवार की देर रात मुर्गी फार्म में बिजली की शॉट सर्किट से आग लगने से हजारों की मुर्गियां जल गयीं. जानकारी के अनुसार, रामाशंकर सिंह के मुर्गी फार्म में आग लगने से फार्म में मुर्गियां व सारे सामान जल गये. पीड़ित ने फार्म जलने की सूचना सीओ व थाने को […]
कुदरा : सलथुआ गांव में गुरुवार की देर रात मुर्गी फार्म में बिजली की शॉट सर्किट से आग लगने से हजारों की मुर्गियां जल गयीं. जानकारी के अनुसार, रामाशंकर सिंह के मुर्गी फार्म में आग लगने से फार्म में मुर्गियां व सारे सामान जल गये. पीड़ित ने फार्म जलने की सूचना सीओ व थाने को भी दी है.