मंडलकारा में अब महिला कक्षपालों के जिम्मे जांच की भी कमान

कारा विभाग की ओर से आठ महिला कक्षपालों की हुई है नियुक्ति करेंगी कैदियों से मिलने आनेवाली महिला मुलाकातियों की गहनता से जांच भभुआ सदर : राज्य सरकार के कारा विभाग द्वारा बिहार के जेलों में महिला कक्षपालों की तैनाती कर दी गयी है. इसके तहत भभुआ मंडलकारा के लिए भी आठ महिला कक्षपालों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 6:00 AM

कारा विभाग की ओर से आठ महिला कक्षपालों की हुई है नियुक्ति

करेंगी कैदियों से मिलने आनेवाली महिला मुलाकातियों की गहनता से जांच
भभुआ सदर : राज्य सरकार के कारा विभाग द्वारा बिहार के जेलों में महिला कक्षपालों की तैनाती कर दी गयी है. इसके तहत भभुआ मंडलकारा के लिए भी आठ महिला कक्षपालों की नियुक्ति की गयी है. इसमें लगभग सभी महिला कक्षपालों ने योगदान करते हुए अपनी ड्यूटी संभाल ली है. उनकी ड्यूटी जेल में कैदियों से मिलने आनेवाली महिला मुलाकातियों की जांच में लगायी गयी है. महिला कक्षपाल उनके सामान की तलाशी लेगी और संभवतः इससे कारा में अवैध सामान के प्रवेश पर काफी लगाम लगने की संभावना है. मंडलकारा के उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य में उन्हें प्रशिक्षित करने के लिहाज से लगाया गया है,
जिससे वे कारा के नियमों के अलावा जेल की सुरक्षा के बारीकियों को बेहतर तरीके से समझ सके. बताया कि सभी महिला कक्षपालों की नियुक्ति जेल में नये सिरे से की गयी है और उन्हें कारा सुरक्षा का विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. सरकार ने भी उन्हें प्रशिक्षित करने के लिहाज से जिले के कारा में भेजा है. इस बार भारी संख्या में महिला और पुरुष कक्षपालों की नियुक्ति की गयी है. इसमें सरकार व कारा विभाग की क्या मंशा है, वहीं जाने. इस संबंध में किसी भी तरह का निर्देश नहीं आया है. उन्होंने बताया कि कक्षपालों के आने से काफी सुविधा हो गयी है. मंडलकारा के स्थापना के बाद से यह पहला अवसर है, जब महिलाओं को पुरुष जेल में तैनात किया गया है. आनेवाले समय में पूरी तरह प्रशिक्षित करने के बाद उन्हें एक समूह में कारा के अंदरुनी हिस्से की सुरक्षा में लगाया जायेगा. फिलहाल सभी को जेल में महिला मुलाकातियों की जांच व बाहरी सुरक्षा में लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version