17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मिनट में करेंगे 63 योजनाओं का उद‍्घाटन व शिलान्यास

कार्यक्रम. मोहनिया के अहिनौरा गांव में आज आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लेंगे जायजा, करेंगे सभा भी भभुआ नगर : सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने विकास यात्रा के चौथे चरण में जिले के मोहनिया प्रखंड की पानापुर पंचायत के अहिनौरा गांव पहुंचेंगे. सीएम सड़क मार्ग से आयेंगे . लेकिन, जिला प्रशासन ने […]

कार्यक्रम. मोहनिया के अहिनौरा गांव में आज आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लेंगे जायजा, करेंगे सभा भी

भभुआ नगर : सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने विकास यात्रा के चौथे चरण में जिले के मोहनिया प्रखंड की पानापुर पंचायत के अहिनौरा गांव पहुंचेंगे. सीएम सड़क मार्ग से आयेंगे . लेकिन, जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से सभी व्यवस्था दुरुस्त रखी है. अहिनौरा गांव में मुख्यमंत्री 3.15 बजे तक पहुंचने की बात कही गयी है. 4:45 बजे कार्यक्रम स्थल अहिनौरा से सड़क मार्ग द्वारा सासाराम के लिए प्रस्थान करेंगे़ सीएम दर्जनों योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को देनेवाले हैं.
सीएम के आगमन से क्षेत्र के लोगों में भी खुशी व्याप्त है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के साथ एसपी हरप्रीत कौर और पूरा प्रशासनिक अमला अहिनौरा गांव में कैंप कर रहा है. इस दौरान सीएम डेढ घंटे तक अहिनौरा गांव में रूकेंगे और विभिन्न योजनाओं का उद‍्घाटन व शिलान्यास करने के साथ ही गांव का भी भ्रमण करेंगे. सीएम के साथ मुख्य सचिव के अलावा पुलिस महानिदेशक व कई राज्यमंत्री भी आयेंगे.
सीएम नीतीश कुमार लगभग एक वर्ष बाद कैमूर आ रहे हैं. पिछली बार उनकी सभा शहर के जगजीवन स्टेडियम में हुई थी. इस बार अहिनौरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम कैमूर जिले में कुल 22814.16 लाख रुपये की कुल 63 योजनाओं का शिलान्यास व उद‍्घाटन करेंगे, जिसमें 18228.92 लाख रुपये की 37 योजनाओं का शिलान्यास व 4585.24 लाख रुपये की 26 योजनाओं का उद‍्घाटन करेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
सीएम के कार्यक्रम पर एक नजर
3:15 बजे- विकास की समीक्षा यात्रा के दौरान पहुंचेंगे अहिनौरा गांव
सात निश्चय के कार्यक्रम का क्रियान्वयन का अवलोकन व गांव का भ्रमण
मंच पर आगमन व पुष्प गुच्छ से स्वागत
डीएम द्वारा स्वागत भाषण
कला जत्था समूह द्वारा दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी जागरूकता अभियान पर गीत
जिले के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास व उद‍्घाटन
पुलिस महानिदेशक का संबोधन
मुख्य सचिव का संबोधन
विधायक का संबोधन
जिले के निवासी राज्यमंत्री का संबोधन
जिले के प्रभारी मंत्री का संबोधन
सीएम का संबोधन
डीडीसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
4:45 बजे – कार्यक्रम स्थल अहिनौरा से सड़क मार्ग द्वारा सासाराम के लिए प्रस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें