वित्तीय गड़बड़ी के मामले में छह स्कूलों के एचएम निलंबित
एमडीएम व अन्य योजनाओं के रुपयों के गबन का आरोप स्पष्टीकरण का भी नहीं दिया जवाब भभुआ नगर : स्कूलों में चल रही योजनाओं के लिए जारी सरकारी रुपयों के गबन के मामले में जिले के छह स्कूलों के एचएम पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है, जिसमें कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिछिया दुर्गावती, रामपुर […]
एमडीएम व अन्य योजनाओं के रुपयों के गबन का आरोप
स्पष्टीकरण का भी नहीं दिया जवाब
भभुआ नगर : स्कूलों में चल रही योजनाओं के लिए जारी सरकारी रुपयों के गबन के मामले में जिले के छह स्कूलों के एचएम पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है, जिसमें कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिछिया दुर्गावती, रामपुर के प्राथमिक विद्यालय थिलोई, मोहनिया के प्राथमिक विद्यालय कटरा, भगवानपुर के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोड़ी, भभुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवार और नुआंव के राजकीयकृत मध्य विद्यालय नुआंव के एचएम व प्रभारी एचएम को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना सूर्य नारायण ने बताया कि इन स्कूलों पर वित्तीय अनियमितता के मामले में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गयी है.
स्पष्टीकरण का भी नहीं दिया जवाब
वित्तीय अनियमितता के मामले में इन स्कूलों के एचएम पर सरकारी खजाने का 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये से अधिक की राशि गबन करने का आरोप है. इस मामले में विभाग द्वारा इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया. लेकिन, इनके द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब भी विभाग को नहीं दिया गया. इस पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इन छह स्कूलों के एचएम को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना सूर्यनारायण ने बताया िक वित्तीय अनियमितता के मामले में छह स्कूलों के एचएम को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी है.