कहीं एटीएम का शटर बंद, कहीं रुपये नहीं, तो कहीं िलंक फेल

मोहनिया में एटीएम बनी शोभा की वस्तु मोहनिया : लोगों की दिनचर्या में एटीएम कितना आवश्यकता हो गया है. लेकिन, बैंको द्वारा लगायी गयी अधिकतर एटीएम देखरेख के अभाव में बंद पड़े हैं. कुछ में पैसे खत्म हैं, तो किसी का लिंक ही फेल है. बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर की हृदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 6:08 AM

मोहनिया में एटीएम बनी शोभा की वस्तु

मोहनिया : लोगों की दिनचर्या में एटीएम कितना आवश्यकता हो गया है. लेकिन, बैंको द्वारा लगायी गयी अधिकतर एटीएम देखरेख के अभाव में बंद पड़े हैं. कुछ में पैसे खत्म हैं, तो किसी का लिंक ही फेल है. बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर की हृदय स्थली माने जानेवाले चांदनी चौक के पास लगे निजी और सरकारी बैंको की एटीएम की पड़ताल दोपहर एक बजे की. इसमें एक्सिस बैंक की एटीएम खुली थी, लेकिन एटीएम में पैसे नहीं थे. बगल में स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम पूर्ण रूप से बंद थे, जबकि पास में ही एचडीएफसी बैंक का ब्रांच भी है. पास में ही स्थित यूनियन बैंक की एटीएम खुली थी, जिसमें दो-दो मशीनें लगायी गयी थीं लेकिन एक में भी पैसे नहीं थे. बगल में स्थित ओरिएंटल कॉमर्स बैंक की एटीएम पूरी तरह से बंद थी, जबकि आगे पीएनबी की एटीएम तो खुली थी,
लेकिन पैसे नहीं निकल रहे थे. लोग परेशान थे. पूछने पर मालूम हुआ की पैसा आने वाला है. स्टेशन रोड में लगी दो एसबीआई और एक पीएनबी सहित एक बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम है, लेकिन केवल एसबीआई के ब्रांच के पास जो एटीएम एसबीआई की थी, वह चालू मिली. गौरतलब है कि मोहनिया को व्यवसायिक हब माना जाता है. एनएच दो से लेकर रेलवे स्टेशन गुजरता है, मोहनिया पांच प्रखंड का अनुमंडल मुख्यालय है. यहां लोग ट्रेन पकड़ने से लेकर जिला मुख्यालय को जाने के लिए आते हैं, लेकिन एटीएम नहीं चालू होने से परेशानी हो रही है. लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए इधर से उधर भटकते नजर आये.

Next Article

Exit mobile version