सरस्वती पूजा के नाम पर खूब बजे अश्लील गाने
भभुआ कार्यालय : सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान निकले जुलूस में बुधवार को ऐसी ऐसी अश्लील गीतें बजी, जिसे कोई भी सभ्य व्यक्ति सुनकर शरमा जाये. मां सरस्वती के पूजा के बाद जिस तरह से युवक जुलूस में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गीतों को बजाया. वैसे गीतों को सुनकर […]
भभुआ कार्यालय : सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान निकले जुलूस में बुधवार को ऐसी ऐसी अश्लील गीतें बजी, जिसे कोई भी सभ्य व्यक्ति सुनकर शरमा जाये. मां सरस्वती के पूजा के बाद जिस तरह से युवक जुलूस में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गीतों को बजाया. वैसे गीतों को सुनकर शहर के सभ्य लोग इसे गलत बता रहे थे. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ मूर्ति विसर्जन में शामिल युवक डीजे पर बज रहे उसी अश्लील गीत पर झूम एवं थिरक रहे थे.
विसर्जन के दौरान जिस तरह के गीत बज रहे थे, उसे सुनकर सड़क पर चलनेवाले सभ्य महिला व पुरूष भी शरमाते नजर आ रहे थे. जुलूस के दौरान याद करअ जब तू कुवांर रहलू पियवा से पहले हमार रहलू, लहरिया लूटअ ए राजाजी, लगावेलू तू लिपिस्टिक..जैसे अश्लील गीत बज रहे थे, जिससे लोग शर्मशार हो रहे थे. वैसे अश्लील गीत बजानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी लोग मांग कर रहे थे. ताकि, सरस्वती पूजा के प्रति लोगों की आस्था व प्रेम बरकरार रहें.