पूरन चेरो के परिजनों से मिले शरद यादव, कहा- शराब के झूठे केस में फंसाये जा रहे गरीब लोग

भगवानपुर (कैमूर) : पिछले 20 दिसंबर को पुलिस हिरासत में मरे पूरन चेरो के परिजनों से मुलाकात करने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव मंगलवार को पड़री गांव पहुंचे और पूरन चेरो की दूसरी पत्नी लक्ष्मीना से मिल कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें लक्ष्मीना ने बताया कि पूरन चेरो की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:58 AM
भगवानपुर (कैमूर) : पिछले 20 दिसंबर को पुलिस हिरासत में मरे पूरन चेरो के परिजनों से मुलाकात करने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव मंगलवार को पड़री गांव पहुंचे और पूरन चेरो की दूसरी पत्नी लक्ष्मीना से मिल कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें लक्ष्मीना ने बताया कि पूरन चेरो की मौत पुलिस की पिटाई से हुई थी. शराब रखने की सूचना पर जब 16 दिसंबर को पुलिस आयी थी, तो घर पर ही उसने पीटा था़
उन्होंने पुलिस की पिटाई के कारण आंगन में खून की उल्टी की थी. इसके बाद पुलिस उन्हें बनारस ले गयी, जहां उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद पुलिस ने दाह-संस्कार के लिए शव भी नहीं दिया. पुलिस पिटाई का विरोध करनेवाले लोगों पर भगवानपुर में लाठी-गोली बरसायी गयी. परिजनों की बात सुनने के बाद शरद यादव ने पूरी घटना को लिखकर देने की बात कही.
वहीं, गांव के चौराहे पर जुटे लोगों को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि पूरन चेरो पर पुलिस ने जुल्म किया है और उसे शराब के झूठे केस में फंसा कर पीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी और उसके शव को भी दाह संस्कार के लिए परिजनों को नहीं दिया गया. खास बात यह कि अभी भी परिजनों को धमकी दी जा रही है.
शरद यादव ने कहा कि हम पूरन चेरो के घटना का प्रतिकार करने आये हैं और पुलिस को खबरदार करते हैं कि आगे अगर वह परिजनों को धमकी या उनके ऊपर जुल्म करती है, तो ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे की पीढ़ियां याद करेंगी. उन्होंने कहा कि घटना के विस्तृत लिखित जानकारी मांगी है. उक्त मामले में निश्चित तौर पर जो लोग भी दोषी होंगे उनके ऊपर कानून के तहत सजा दिलवाने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है. गरीबों पर जुल्म बढ़ गये हैं.
शराब के नाम पर गरीबों को झूठे केस में फंसा कर पुलिस लगातार जुल्म कर रही है. उन्होंने बिहार सरकार से पूरन चेरो के साथ घटित घटना मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने व प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की मांग की. वहीं, भगवानपुर उपद्रव मामले में निर्दोष लोगों पर दर्ज किये गये केस को वापस करने की भी मांग की है.
शरद यादव ने कैमूर दौरे के दौरान भगवानपुर में भी सभा को संबोधित किया और मौजूदा सरकार पर हमला बोला. शरद यादव बुधवार को बक्सर के नंदन गांव में ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. शरद यादव के साथ जदयू शरद गुट के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, राजद के सुरेश सिंह, अकलू राम, धर्मेंद्र सिंह, जगनारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version