बिहार : सगाई कर पांच लाख रुपये ले लिये, फिर किया शादी से इन्कार
भभुआ में लड़कीवालों से की गयी धोखाधड़ी भभुआ सदर (कैमूर) : पहले धूमधाम से लड़की के साथ सगाई की. फिर शादी की तैयारी में खर्च के नाम पर पांच लाख रुपये वसूल लिये. इसके बाद लड़केवालों ने शादी करने से ही इन्कार कर दिया. ऐसा ही एक मामला बुधवार को भभुआ थाने में पहुंचा. इस […]
भभुआ में लड़कीवालों से की गयी धोखाधड़ी
भभुआ सदर (कैमूर) : पहले धूमधाम से लड़की के साथ सगाई की. फिर शादी की तैयारी में खर्च के नाम पर पांच लाख रुपये वसूल लिये. इसके बाद लड़केवालों ने शादी करने से ही इन्कार कर दिया. ऐसा ही एक मामला बुधवार को भभुआ थाने में पहुंचा. इस मामले में जदयू के एक स्थानीय नेता व पीड़ित पिता ने भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. उनकी बेटी को चैनपुर के मोहन सिंह अपने लड़के सत्यम सिंह से शादी के लिए अन्य लोगों के साथ देखने आये. देखने-सुनने के लिए 27 नवंबर, 2017 को उनके आवास पर आये. लड़की देखने के बाद 13 दिसंबर को राजेंद्र सरोवर के समीप दुर्गा वाटिका में धूमधाम से सगाई की गयी. इस दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करायी गयी.
सगाई के मौके पर ही लड़के के पिता ने शादी में होनेवाले खर्च के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये मांगा. शादी तय मान उन्होंने भी तत्काल तीन लाख रुपये दे दिये. दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने 10 दिन बाद पुनः शादी का दिन निश्चित करने के लिए लड़के के पिता को कहा, तो लड़केवालों द्वारा टालमटोल की जाने लगी. इस बीच जब उन्हें शक हुआ, तो उन्हें मालूम चला कि यह सभी लोग साजिश व धोखाधड़ी करके शादी के नाम पर षड्यंत्र करके उनसे पैसा ले लिये हैं. जबकि, उनका पुत्र सत्यम सिंह कोलकाता में पहले ही अपनी शादी रचा चुका है. इसकी जानकारी होने पर पुनः लड़की के पिता अपने दोस्त महिपाल सिंह के साथ उन लोगों से मिले, तो बोले कि हम लोगों ने जालसाजी कर उनसे पैसे लिये हैं.
इस पर जब पीड़ित पिता द्वारा कहा गया कि मेरी बेटी व मेरी प्रतिष्ठा का सवाल है और शादी नहीं करनी है तो लिये गये तीन लाख रुपये ही वापस कर दीजिए. इस पर लड़के वालों द्वारा गाली-गलौज कर कर उन्हें भगा दिया गया. साथ ही लड़केवालों द्वारा धमकी दी गयी कि हमलोग कोलकाता में रहते हैं, हमारी पहचान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है, तुम्हें जो करना है वह कर लो. पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी बेटी की इज्जत का सवाल है और मैं एक साधारण व्यक्ति हूं. लड़की के पिता ने थाने के अलावा आवेदन के माध्यम से पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद व एसपी हरप्रीत कौर, एसडीपीओ अजय प्रसाद को भेजा गया है और न्याय की गुहार लगायी है.