17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से अधिक गायब रहनेवाले मास्टर साहेब की नौकरी होगी खत्म

तीन माह तक स्कूलों से गायब रहनेवाले शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश भभुआ नगर : जिला शिक्षा विभाग अपने कारनामे के लिए आये दिन सुर्खियों में रहता है. स्कूलों में ऐसे भी शिक्षक नियुक्त हैं, जो सालों से स्कूलों से गायब हैं. इसके बावजूद उन पर कार्रवाई करने की जहमत विभाग के अधिकारियों ने […]

तीन माह तक स्कूलों से गायब रहनेवाले शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश

भभुआ नगर : जिला शिक्षा विभाग अपने कारनामे के लिए आये दिन सुर्खियों में रहता है. स्कूलों में ऐसे भी शिक्षक नियुक्त हैं, जो सालों से स्कूलों से गायब हैं. इसके बावजूद उन पर कार्रवाई करने की जहमत विभाग के अधिकारियों ने नहीं उठायी है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह विभाग की कार्यशैली से काफी नाराज भी चल रहे हैं. डीएम के आदेश पर बीते 12 जनवरी को मोहनिया अनुमंडल के सभी पांच ब्लॉकों के स्कूलों की जांच करायी गयी थी. इस मामले में पायी गयी गड़बड़ियों पर यथाशीघ्र न्यायोचित कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया जा चुका है, जिसके बाद विभाग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए निरीक्षण के दिन गायब पाये गये शिक्षकों को शो कॉज भी किया है. साथ ही संबंधित नियोजन इकाई को यह निर्देश दिया गया है
कि तीन माह से अधिक अवधि तक स्कूल से गायब रहनेवाले शिक्षकों को नौकरी से हटाने व तीन माह से कम अवधि तक अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है. स्मरण रहे कि मिशन जागृति अभियान के तहत मोहनिया अनुमंडल के 327 स्कूलों की जांच 40 टीमों द्वारा करायी गयी थी, जिसमें शिक्षकों का उपस्थिति प्रतिशत काफी अच्छा रहा था. लेकिन, बच्चों का उपस्थिति प्रतिशत संतोषजनक नहीं पाया गया था. जांच के दौरान कुल 48 शिक्षक प्रतिनियोजन पर ड‍्यूटी पाये गये थे, जिनका प्रतिनियोजन रद्द करने का भी आदेश जारी किया गया है.
हस्ताक्षर बना कर शिक्षिका प्रतिदिन रहती हैं गायब : जांच अभियान के दौरान कुल 15 शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने का खुलासा हुआ है, जिसमें नुआंव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौरा की शिक्षिका बीते दो जनवरी 2018 से ही स्कूल से लगातार अनुपस्थित है. दुर्गावती प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय खजुरा की शिक्षिका सुप्रभा पांडेय बीते दो मई से लगातार स्कूल से गायब हैं. नुआंव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी कोटा की शिक्षिका कुमारी शीलता लंबी अवधि से स्कूल से अनुपस्थित हैं. कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घरी की शिक्षिका रमावती देवी स्कूल में प्रतिदिन हस्ताक्षर बना कर स्कूल से गायब रहती हैं. मोहनिया के प्राथमिक विद्यालय दसौती के शिक्षक मोहम्मद शमशाद आलम बीते एक दिसंबर से लगातार स्कूल से गायब पाये गये हैं.
डीएम को सौंपी जायेगी रिपोर्ट :
जारी रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षकों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में संबंधित नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है. प्रखंड स्तर से रिपोर्ट प्राप्त होते ही इसे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. इस मामले में लापरवाही बरते जाने पर नियमानुकूल आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें