तालाब विवाद की सीओ को जांच का आदेश

मामला हाटा पंचायत के करवंदिया गांव का... भभुआ नगर : मुखिया द्वारा जबरदस्ती मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई और सौंदर्यीकरण कराये जाने के आरोप की जांच हेतु डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने चैनपुर सीओ को जिम्मेदारी सौंपी है. मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर प्रखंड के करवंदिया गांव के लक्ष्मण प्रसाद, पिता तपेश्वर साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:08 AM

मामला हाटा पंचायत के करवंदिया गांव का

भभुआ नगर : मुखिया द्वारा जबरदस्ती मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई और सौंदर्यीकरण कराये जाने के आरोप की जांच हेतु डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने चैनपुर सीओ को जिम्मेदारी सौंपी है. मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर प्रखंड के करवंदिया गांव के लक्ष्मण प्रसाद, पिता तपेश्वर साह ने डीडीसी के समक्ष आवेदन देते हुए यह शिकायत की है कि मेरा निजी तालाब करवंदिया गांव में है, जिसका खतियान मेरे नाम से है व सरकारी लगान प्रतिवर्ष दिया जाता है.
आवेदक का कहना है कि वह अपने निजी तालाब का खुदाई व सौंदर्यीकरण नहीं करना चाहते. लेकिन, पंचायत के मुखिया जबरदस्ती मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण कराना चाहते हैं. इस मामले में डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने चैनपुर सीओ को निर्देश देते हुए आरोपों की जांच कर एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई अन्य ऐसे मामले भी विभिन्न पंचायतों से मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.
बोले अधिकारी
ऐसे मामलों में जांच का आदेश जारी किया गया है. ग्रामसभा में आपसी सहमति से अगर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया हो, तो तभी कार्य हो सकता है.
कृष्ण प्रसाद गुप्ता, डीडीसी