7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांस लदे ट्रक पर उतारा गुस्सा, गाड़ी क्षतिग्रस्त कर चालक को जम कर पीटा

नाराजगी. महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान खड़े ट्रक से निकल रही थी दुर्गंध एनएच दो पर शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के पास हुई घटना एसडीओ व डीएसपी ने लोगों को कराया शांत मोहनिया शहर : शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के पास एनएच दो पर मंगलवार को ट्रक पर लोड कर जा रहे मुर्गा के मांस […]

नाराजगी. महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान खड़े ट्रक से निकल रही थी दुर्गंध

एनएच दो पर शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के पास हुई घटना
एसडीओ व डीएसपी ने लोगों को कराया शांत
मोहनिया शहर : शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के पास एनएच दो पर मंगलवार को ट्रक पर लोड कर जा रहे मुर्गा के मांस को लेकर लोगों का गुस्सा फुट गया. इस दौरान उस ट्रक को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर चालक की पिटाई भी कर दी. सूचना पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी सहित पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मांस लोडेड ट्रक को जब्त किया गया और ट्रक की पूरी जांच की गयी. इस दौरान जांच के क्रम में मिले कागजात के अनुसार पता चला है कि उक्त ट्रक में मुर्गा का अंतड़ी था, जिसके बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक ट्रक यूपी 84 टी 6124 मुर्गा का अंतड़ी लोड कर सासाराम की ओर जा रहा था. इसी दौरान महाशिवरात्रि को लेकर शहर में जुलूस लोगों द्वारा निकाला गया था. सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का परिचालन जुलूस को देखते हुए रोका गया था. इस दौरान उसी वाहनों के लाइन में ही उक्त ट्रक भी खड़ा था. लोग जैसे ही ट्रक के पास से गुजर रहे थे कि काफी जोर से मांस का असहनीय दुर्गंध आने लगा, जिसे देखते हुए जुलूस में शामिल लोग ट्रक पर चढ़ कर देखा, उक्त ट्रक में मांस लोड था. इसके बाद लोगों का गुस्सा परवान चढ़ गया और ट्रक को तोड़-फोड़ करते हुए चालक की भी लोगों ने जम कर पिटाई की.
इधर, सूचना पर तत्काल मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच मामले को समझने में लगे रहे. लेकिन, लोगों का गुस्सा बढ़ते देख मौके पर मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत व डीएसपी मनोज कुमार भी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भेजवाया गया. इसके बाद मांस लोडेड ट्रक को प्रशासन ने जब्त कर लिया और इसके बाद एनएच 30 के पास गड्डा खोद कर मांस को ढकवाया गया, तब जाकर लोगों ने महाशिवरात्रि का जुलूस आगे बढ़ाया.
बोले एसडीओ
एसडीओ शिवकुमार राउत ने बताया कि सासाराम की ओर एक ट्रक प्रतिबंधित मांस लोड कर जा रहा था. इसकी जानकारी जब कुछ लोगों को हुई, तो लोगों द्वारा उक्त ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना पर प्रशासन ने ट्रक जब्त कर जांच की गयी, जिसमें ट्रक में लदे मांस मुर्गा का मिला, जिसके बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.
बोले थानाध्यक्ष
मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में ट्रक में लोड मांस मुर्गा का अंतड़ी था, जिसके कागजात सही पाये गये और बाद में छोड़ दिया गया. ट्रक चालक द्वारा किसी पर प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें