दिनदहाड़े परिसर से ले उड़े बाइक, देर रात अस्पताल में भी चोरी का प्रयास
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में तैनात गार्डों के हड़ताल पर जाने की वजह से सदर अस्पताल में चोरों का आतंक बढ़ गया है. गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर से एक स्वास्थ्यकर्मी की बाइक दिनदहाड़े ले उड़े. इसके पहले चोरों ने गार्डों के हड़ताल पर रहने का फायदा उठाते हुए बुधवार की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 17, 2018 1:14 AM
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में तैनात गार्डों के हड़ताल पर जाने की वजह से सदर अस्पताल में चोरों का आतंक बढ़ गया है. गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर से एक स्वास्थ्यकर्मी की बाइक दिनदहाड़े ले उड़े. इसके पहले चोरों ने गार्डों के हड़ताल पर रहने का फायदा उठाते हुए बुधवार की रात अस्पताल के लेबर वार्ड सहित मरीजों के भर्ती वार्ड में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन, लेबर वार्ड में एक नर्स के टोका टोकी और मरीजों के परिजनों के जगे होने के चलते अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके.
इस दौरान चोर अस्पताल के एसएनसीयू में भी घुस कर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन, वहां भी डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह व ए ग्रेड नर्स ज्योति बाला ने उन्हें वहां अकेले संदिग्ध अवस्था में घूमते देख जैसे ही उन्हें टोकना चाहा, तो चोर उनसे उलझ गये. लेकिन, फिर पकड़े जाने के डर से सभी वहां से भाग खड़े हुए. सदर अस्पताल में चोरी के प्रयास में घुसे संदिग्ध चोर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिये गये है, जिनकी जांच अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही है.
रात डेढ़ बजे टोह लेते घुसे अस्पताल में चोर : गौरतलब है कि बुधवार को ही अस्पताल में तैनात गार्ड अपना बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं.
इस बीच इसका फायदा उठा कर चोर रात डेढ़ बजे चोरी की नीयत से अस्पताल में घुस गये. मामले की जांच करने में जुटे अस्पताल प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सवर्प्रथम चोर इमरजेंसी में स्थित डॉक्टर चेंबर में गये. लेकिन, वहां कुछ नहीं मिला तो दो की संख्या में रहे चोर ऊपरी तल पर स्थित लेबर व भर्ती वार्ड में चले गये. लेकिन, कुछ मरीजों के परिजनों के जगे रहने से वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सके. इसके बाद दोनों चोर लेबर वार्ड में गये. लेकिन, वहां नर्स सरिता रानी को देख चोर उल्टे पैर एसएनसीयू की ओर बढ़ गये.
पलक झपकते उड़ा ले गये बाइक : गुरुवार को भी गार्डों के हड़ताल पर रहने की वजह से अस्पताल के ओपीडी सहित इमरजेंसी में अफरातफरी का माहौल रहा. इसी बीच चोरों ने सदर अस्पताल के ओपीडी में चलनेवाले अल्ट्रासाउंड केंद्र के एक कर्मचारी की बाइक पलक झपकते उड़ ले गये. कर्मचारी सुजीत श्रीवास्तव ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह दोपहर एक बजे बाहर से मरीजों के पर्ची के लिए कागज लेकर आया था. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक ओपीडी के पार्किंग में खड़ी कर दी. लेकिन,
जैसे ही वह कागज केंद्र में रख कर लौटा. उसकी बाइक ओपीडी के बाहर से गायब थी. काफी खोजबीन के बावजूद नहीं मिलने पर इसकी शिकायत कर्मी द्वारा भभुआ थाने में की गयी है.
अधिकारियों को कराया जा चुका है अवगत
सदर अस्पताल में गार्डों के हड़ताल पर रहने व चोरी की बढ़ी घटनाओं पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सभी मामलों से उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. वैसे व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.