बेहोशी की हालात में किशोरी को इलाज के लिए परिजन लेकर आये सदर अस्पताल
Advertisement
खेत में घास काटने पर युवक ने किशोरी को पीटा, हालत गंभीर
बेहोशी की हालात में किशोरी को इलाज के लिए परिजन लेकर आये सदर अस्पताल भभुआ सदर : शहर से सटे अखलासपुर गांव में खेत में गांव की एक किशोरी द्वारा घास काटने से गुस्साये एक युवक ने उस 17 वर्षीय किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. पिटाई से किशोरी की हालत गंभीर बनी […]
भभुआ सदर : शहर से सटे अखलासपुर गांव में खेत में गांव की एक किशोरी द्वारा घास काटने से गुस्साये एक युवक ने उस 17 वर्षीय किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. पिटाई से किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहोशी के हालत में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना दोपहर बाद करीब तीन बजे की बतायी जाती है. इधर, घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रही गांव की अन्य महिलाओं द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी,
तो दौड़े भागे आये परिजनों ने घायल किशोरी को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाये. युवक की पिटाई से घायल हुई किशोरी अखलासपुर मड़ई निवासी मंटू बिंद की बेटी मनीषा कुमारी बतायी जाती है. पता चला है कि किशोरी गांव के एक खेत के मेढ़ पर घास काट रही थी. इसी दौरान गांव के रामधारी बिंद का बेटा परशुराम बिंद वहां आया और उसके खेत में घास काटने का आरोप लगाने लगा. किशोरी ने इसका विरोध करते हुए मेढ़ पर घास काटने की बात की, तो युवक आग बबूला होते हुए किशोरी को लात घुसे से धुन दिया. बेरहमी से पीटे जाने से किशोरी गंभीर रूप से घायल होते हुए बेहोश हो गयी. इधर, सूचना मिलते ही भभुआ थाने से सहायक अवर निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और किशोरी के परिजनों से फर्द बयान लिया. पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement