लाखों की संपत्ति राख, एक हिरासत में

पीड़ित दुकानदार ने चार लोगों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन भभुआ सदर : रविवार की देर रात शहर से सटे अखलासपुर पटिया स्थित एक कबाड़ी की दुकान को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगाये जाने से दुकान में रखे लगभग ढाई लाख का कबाड़ जल कर राख हो गया. असामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:23 AM

पीड़ित दुकानदार ने चार लोगों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

भभुआ सदर : रविवार की देर रात शहर से सटे अखलासपुर पटिया स्थित एक कबाड़ी की दुकान को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगाये जाने से दुकान में रखे लगभग ढाई लाख का कबाड़ जल कर राख हो गया. असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाये जाने की यह घटना रात लगभग 11 बजे की बतायी जाती है.
मामले की सूचना पर जब दुकानदार ने धूं-धूं कर जल रहे दुकान पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल भभुआ थाने व अग्निशमन कार्यालय को दी. सूचना पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक दुकान में रखा पूरा कबाड़ जल कर राख हो गया. इस मामले में कबाड़ी दुकानदार के लिखित शिकायत पर संदिग्ध अवस्था में वहां घूम रहे सुनील सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. उससे पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है. इस मामले में शहर के वार्ड नौ छावनी मुहल्ला निवासी व कबाड़ व्यवसायी बगेदु शाह के पुत्र जहांगीर शाह ने चार नामजद लोगों के खिलाफ भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आवेदन देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं.
आवेदन में पीड़ित कबाड़ व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि उसकी कबाड़ी दुकान अखलासपुर बस स्टैंड के पटिया के समीप स्थित है. रविवार रात साढ़े सात बजे वह अपनी दुकान बंद कर दोनों बेटों के साथ घर आ गये थे. इसी दौरान रात साढ़े आठ बजे उनके मोबाइल पर अफसार अंसारी नामक एक व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारे कबाड़ी के गोदाम में आग लगी है, जल्दी आ जाओ. आग लगने की सूचना पर व्यवसायी तत्काल अपने कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को सूचना देने के बाद ही गश्ती पुलिस के साथ दमकल भी मौके पर पहुंच गयी थी. तब तक कबाड़ी में रखा सारा माल जल कर खाक हो चुका था.
व्यवसायी ने बताया है कि उसके बेटों ने उससे कहा है कि रविवार की रात कबाड़ी के गोदाम बंद करते समय वहां सुनील सिंह, वार्ड 10 के हाशिम अंसारी, अफसार अंसारी व अंतु बिंद उनके दुकान के इर्द-गिर्द घूम रहे थे. इसलिए उसे पूरा विश्वास है कि उनके कबाड़ी की दुकान में इन्हीं आरोपियों ने आग लगायी होगी. थाने को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कबाड़ी दुकान में लगाये गये आग पर भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया है कि पीड़ित व्यवसायी के आवेदन के आधार पर लोगों द्वारा एक आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
दुर्गावती : सावठ गांव में रविवार की रात फुसनुमा झोंपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस संबंध में पीड़ित गुरदास अली ने थाने को दिये आवेदन में बताया है
कि रात करीब एक बजे मकान में गांव के ही एक बदमाश आग लगा कर भाग रहा था. आगलगी के बाद अगल-बगल के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, तब तक लगभग 20 हजार रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया है कि पत्नी व बच्चे के साथ सोने जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. संयोग अच्छा था इस घटना में जलने से बच गये. इस मामले में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version