चुनाव में लगेंगी 80 बसें सात तक करना होगा जमा
भभुआ नगर : भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ भरत भूषण प्रसाद ने सभी बस मालिकों के साथ एक बैठक की. डीटीओ ने बताया कि चुनाव कार्य में 80 बसों की आवश्यकता है. इसे लेकर सभी बस मालिकों को निर्देश दिया गया है. कुल 538 वाहन […]
भभुआ नगर : भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ भरत भूषण प्रसाद ने सभी बस मालिकों के साथ एक बैठक की. डीटीओ ने बताया कि चुनाव कार्य में 80 बसों की आवश्यकता है. इसे लेकर सभी बस मालिकों को निर्देश दिया गया है. कुल 538 वाहन मालिकों को भी नोटिस भेजा जा चुका है. आगामी सात मार्च तक सभी वाहन स्वामियों को अपना वाहन एसवीपी कॉलेज प्रांगण में जमा करना होगा. चुनाव को लेकर बोलेरो, जीप, मैजिक, ट्रैक्टर, टेंपो के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. इसके अलावे वाहन जमा नहीं करने पर सात मार्च के बाद वाहन जब्ती अभियान भी चलाया जायेगा.