रिटायर्ड व ट्रांसफर हो चुके कर्मचारियों को भी उपचुनाव में लगा दी गयी ड्यूटी
2015 में हुए चुनाव की लिस्ट ही कर दी गयी जारी भभुआ नगर : 205 भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुछ ऐसे पदाधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगा दी गयी है, जो रिटायर्ड हो चुके हैं या जिनका ट्रांसफर इस जिले से हो चुका है. चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों का […]
2015 में हुए चुनाव की लिस्ट ही कर दी गयी जारी
भभुआ नगर : 205 भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुछ ऐसे पदाधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगा दी गयी है, जो रिटायर्ड हो चुके हैं या जिनका ट्रांसफर इस जिले से हो चुका है. चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी है. अधिकारियों व कर्मचारियों को पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, वीवीपैट मतदान पदाधिकारी, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, माइक्रोप्रेक्षक व मतगणनाकर्मी के रूप में चुनाव कार्य में लगाया गया है.
प्रशिक्षण कोषांग के माध्यम से इनका प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपचुनाव की घोषणा होते ही चुनाव तैयारियों को देखते हुए 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगायी गयी थी. फिर वहीं लिस्ट जारी कर दी गयी. हालांकि, इस तरह के मामले काफी कम है. लेकिन, प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसमें चूक हुई है. चुनाव में 3200 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति पत्र जारी किया गया था. उपचुनाव में लगभग 2300 अधिकारी व कर्मचारी लगाये गये हैं.
गायब कर्मियों पर होगी कार्रवाई
चुनावी ड्यूटी में लगाये गये पदाधिकारी व कर्मचारी जो प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पाये गये हैं. उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. अपर समाहर्ता कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जा रहा है. चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पदाधिकारी या कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
पहले करें मतदान, बाद में करें जलपान :भभुआ. मंगलवार को नगरपालिका मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली प्रधानाध्यापक पीयूष कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली विद्यालय से शुरू होकर सेवरी टोला, पुलिस लाइन, स्टेडियम होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समापन हुई. इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर पोस्टर लिये हुए थे.
छात्र-छात्राओं द्वारा पहले करें मतदान, बाद में करें जलपान, मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार, वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से आदि नारे लगा कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस रैली में वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक नरेंद्र तिवारी, देवेंद्र उपाध्याय सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया.
बैठक से गायब रहनेवाले 10 हेडमास्टरों से शो कॉज, रामपुर. 24 फरवरी को प्रखंड क्षेत्र के 10 हेडमास्टरों को बीआरसी की बैठक में भाग नहीं लेना महंगा पड़ा. इन शिक्षकों पर बीईओ ने शो कॉज किया है. चुनाव कार्य को लेकर बीते 24 फरवरी को जिला निर्वाची पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों के हेडमास्टरों की आवश्यक बैठक रखी गयी थी.
लेकिन, इस महत्वपूर्ण बैठक में 10 हेडमास्टर बिना किसी पूर्व सूचना के गायब मिले. इस बीईओ मालती नगीना ने संज्ञान लेते हुए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गायब रहनेवाले हेडमास्टरों में सुरेंद्र प्रजापति मवि लेवा, नागेंद्र राम मवि हुडरी, मनोज कुमार मवि पुनाव, गुप्तेश्वर राम मवि झाली, पूनम कुमारी मवि करौंदा, सविता पांडेय मवि मझियाव, नीलम सिंह मवि नावाडीह, प्रेमचंद पासवान मवि सोनरा, महेंद्र कुमार सिंह मवि माधोपुर, कविता पाठक मवि एकवनी शामिल हैं. प्रभारी बीईओ मालती नगीना ने बताया कि 24 फरवरी को बैठक में भाग नहीं लेने वाले 10 हेडमास्टरों से शो कॉज किया गया. संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.