भभुआ उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, केंद्रीय मंत्री ने कहा- आनंद भूषण के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी रिंकी

भभुआ :बिहारमें भभुआ विधानसभा उपचुनाव में जीत केलिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी मेंशनिवार को यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, आनंद भूषण पांडेय को भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पांच वर्षों के लिए चुना था. मगर, उनके असामयिक निधन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 5:47 PM

भभुआ :बिहारमें भभुआ विधानसभा उपचुनाव में जीत केलिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी मेंशनिवार को यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, आनंद भूषण पांडेय को भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पांच वर्षों के लिए चुना था. मगर, उनके असामयिक निधन से क्षेत्र के विकास को लेकर उनके द्वारा देखे गये सपने अधूरे रह गये. लेकिन, उनके सपनों और लक्ष्य को अब उनकी पत्नी रिंकी रानी पांडेय अवश्य पूरा करेंगी. उन्होंने कहा, एनडीए प्रत्याशी को हर वर्ग के लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और वह बड़े अंतर के साथ इस चुनाव में अपनी जीत दर्ज करेंगी.

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने इससे पहले रामपुर प्रखंड के बसिनी, अकोढ़ी, खजुरा गांव में लोगों से जनसंपर्क करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी जीत इस बात का प्रमाण है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, लोजपा के रामयश कुशवाहा, रालोसपा के उमाशंकर सिंह, एमएलसी संतोष सिंह, हेमंत चौबे, निवेदिता सिंह, पियूष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

वहीं, मीडिया प्रभारी विश्वंभर तिवारी ने बताया कि पिछले एक मार्च को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शहर के पटेल चौक से भाजपा के प्रचार वाहन के रूप में विजय रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विजय रथ भभुआ विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

Next Article

Exit mobile version