24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ उपचुनाव को लेकर शरद यादव ने की जनसभा, निशाने पर रहे नीतीश कुमार

भभुआ : जदयू से अलग हुए नेता शरद यादव ने सोमवार को भभुआ के मनिहारी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. शरद यादव ने कहा, नीतीश कुमार लगातार गरीबों विरोधी काम कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन […]

भभुआ : जदयू से अलग हुए नेता शरद यादव ने सोमवार को भभुआ के मनिहारी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. शरद यादव ने कहा, नीतीश कुमार लगातार गरीबों विरोधी काम कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन को तोड़ 11 करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है. इसलिए भभुआ विधानसभा के साथियों इस उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी शंभु पटेल को जिताएं. यह उपचुनाव अमन चैन व इंसाफ सहित विकास के लिए है. सूबे में लोकतंत्र की हत्या हुई है, संविधान आज संकट में है.

इससे पहले शरद यादव दुर्गावती के पास कुल्हड़िया के एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वाधिक शक्तिशाली है. लेकिन, उसके मत को लेने के बाद पांच वर्ष महागठबंधन की सरकार चलाने का वादा करके आरजेडी व कांग्रेस को धक्का मार कर निकाल दिया गया. इसलिए पहला तो मुद्दा गठबंधन को तोड़ने का है. 11 करोड़ लोगों के विश्वास को कुचलने का है. जनता से किया गया वादा के वादाखिलाफी का है. फिर यहां विकट हालात है, जो सरकार चल रही है उसका इकबाल खत्म हो गया है.

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आगे कहा किबिहारमें वर्तमान सरकार के मुखिया ने जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. साथ ही गरीब विरोधी है. गरीबों में हाहाकार मचा है. जनता के लिए भभुआ विधानसभा उपचुनाव एक अच्छा मौका है. मनिहारी की सभा व कुल्हड़ियां में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री रमई राम, अली अनवर, अंबिका यादव, रामचंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें