जमालपुर में झगड़ा सुलझाने गये व्यक्ति से मारपीट, किया घायल
भभुआ सदर : बुधवार की देर शाम चांद थाने के जमालपुर गांव में झगड़ा सुलझाने गये एक व्यक्ति को आपस में झगड़ रही दो महिलाओं सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल व्यक्ति को लोगों द्वारा इलाज के लिए चांद पीएचसी ले जाया गया. लेकिन, […]
भभुआ सदर : बुधवार की देर शाम चांद थाने के जमालपुर गांव में झगड़ा सुलझाने गये एक व्यक्ति को आपस में झगड़ रही दो महिलाओं सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल व्यक्ति को लोगों द्वारा इलाज के लिए चांद पीएचसी ले जाया गया. लेकिन, पीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति जमालपुर गांव निवासी स्वर्गीय किशन राम का बेटा मुन्ना राम बताया जाता है. सदर अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया कि देर शाम सात बजे उसकी गांव की दो महिलाएं आपस में झगड़ रही थी. जिसे देख वह समझाने चला गया. इसी दौरान वहां मौजूद पारस राम उसके बेटे सुनील राम, सरजू राम, सुमित्रा देवी, मुनिल कुमार द्वारा मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया.