तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो व सफारी की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बचे

दुर्गा चौक पर मची अफरातफरी रामगढ़ : स्थानीय दुर्गा चौक पर सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक स्कॉर्पियो व दो काले रंग की सफारी गाड़ी तेज गति से पीछा करते बाजार में पहुंची. इस दौरान बाजार में मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गये. यह स्थिति इस लिए उत्पन्न हुई जब दो काले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 6:42 AM

दुर्गा चौक पर मची अफरातफरी

रामगढ़ : स्थानीय दुर्गा चौक पर सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक स्कॉर्पियो व दो काले रंग की सफारी गाड़ी तेज गति से पीछा करते बाजार में पहुंची. इस दौरान बाजार में मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गये. यह स्थिति इस लिए उत्पन्न हुई जब दो काले रंग की सफारी में बैठे लोगों ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए बनारस से पहुंचे थे. बाजार के लोग कुछ समझ पाते तब तक दुर्गा चौक पर काले रंग से आये सफारी में सवार कई लोग उतर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों पर हमला बोलना चाहा.
इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान लोगों ने सफारी वाहन में मौजूद लोगों की जम कर पिटाई कर डाली. इसे वहां की स्थिति में असहज हो गयी और लोगों में अफरातफरी मच गयी. इसी बीच दोनों काले रंग की सफारी से आये लोगों ने मौके का फायदा उठा अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे.
इस बाबत चर्चा है कि उत्तर प्रदेश नंबर की दो गाड़ियां काफी तेजी से बाजार में आयी. बनारस से ही स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए सफारी में बैठे लोग रामगढ़ तक आ धमके थे. बाजार में लोगों की भीड़ होने की वजह से स्कॉर्पियो चालक सफारी वाहन के भय से अपनी गाड़ी भगाने में अक्षम रहा. इसी बीच सफारी गाड़ी वाले लोग हमला बोलने का प्रयास किये. मगर वह अपने मकसद में सफल नहीं हो सके. इस घटना को लेकर लोगों ने बताया कि झड़प में दोनों सफारी के शीशे भी टूट कर जमीन पर बिखर गये. अगर व्यस्ततम चौक व स्कॉर्पियो चालक सूझ-बूझ का नहीं दिखाया होता, तो शायद बडी घटना घट सकती थी. इस संबंध में किसी द्वारा थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. मगर लोगों में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म रहा.
प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि ऐसी घटना के बारे के हमें जानकारी नहीं है. किसी द्वारा सूचना भी दी गयी होती तो वैसे लोगों को पकड़ कर उचित कार्रवाई की गयी होती.

Next Article

Exit mobile version