Advertisement
बिहार : …जब भैंसुर सहित चार लोगों ने बेटे व बेटी के सामने ही गूंगी महिला के साथ किया गैंगरेप
भभुआ सदर (कैमूर) : चांद थाने के कुड्डी गांव में एक गूंगी-बहरी महादलित महिला के साथ उसके ही भैंसुर सहित चार लोगों द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है़ परिजनों द्वारा उसका इलाज कराया गया है. पीड़िता ने सोमवार को भभुआ महिला थाना पहुंची और […]
भभुआ सदर (कैमूर) : चांद थाने के कुड्डी गांव में एक गूंगी-बहरी महादलित महिला के साथ उसके ही भैंसुर सहित चार लोगों द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है़
परिजनों द्वारा उसका इलाज कराया गया है. पीड़िता ने सोमवार को भभुआ महिला थाना पहुंची और इशारे में बताये गये बयान पर उसका केस दर्ज कराया गया. इस मामले में थाने को दिये आवेदन में बताया गया है कि वह शनिवार की सुबह चार बजे अपने बच्चों के साथ घर में अकेली सोयी हुई थी. इसी दौरान उसके भैंसुर हनुमान मुसहर और उनके साथ तीन और अनजान लोग उसके घर में घुस आये और रुपये का प्रलोभन देने लगे.
इस पर जब उसने रुपये लेने से इन्कार कर दिया, तो उसके भैंसुर और अन्य लोग बेटे व बेटी के सामने ही उसके साथ गैंगरेप किया. इधर, गैंगरेप की शिकार होने के बाद और पति के यूपी के सैयदराजा स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने की वजह से महिला गंभीर हालत में अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली आयी और यहां पहुंचने के बाद इशारों में अपनी बड़ी बहन व पिता को आपबीती बतायी.
परिजन उसे गंभीर हालत में नंदना स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गये. यहां गूंगी महिला का भर्ती कर इलाज किया गया और बेहतर होने पर सोमवार को अपने पति व परिजनों के साथ उसने महिला थाने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
इस मामले में महिला थाने के एसआई नंदजी राम ने महिला के आवेदन को पंजीकृत करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए महिला सिपाहियों के साथ सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपितों की तलाश में पुलिस को भेजा गया है. जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement