अपराधियों ने लूट के इरादे से ट्रैक्टर चालक को मारी गोली, चालक की हालत गंभीर
दतियांव का रहनेवाला है चालक, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया वाराणसी एनएच टू पर रोहतास के खुर्माबाद के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम भभुआ सदर : गुरुवार की रात सोन नदी से ट्रैक्टर पर बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक को बाइक सवार अपराधियों ने लूट के इरादे से […]
दतियांव का रहनेवाला है चालक, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया वाराणसी
एनएच टू पर रोहतास के खुर्माबाद के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
भभुआ सदर : गुरुवार की रात सोन नदी से ट्रैक्टर पर बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक को बाइक सवार अपराधियों ने लूट के इरादे से उसे रुकवाया और नहीं रुकने पर बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर के चालक को गोली मार दी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली चालक के हाथ को चीरते हुए निकल गयी और वह बाल-बाल बच गया. ट्रैक्टर चालक के साथ यह हादसा एनएच टू पर रोहतास जिले के खुर्माबाद और सबराबाद गांव के बीच की बतायी जाती है. गोली से घायल हुआ चालक भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव गांव निवासी राजवंश राम का बेटा श्रवण राम बताया जाता है.
इधर, हाथ में गोली लगने के बावजूद ट्रैक्टर चालक पीछे से आ रहे रिश्ते में एक भाई के साथ कुदरा पहुंचा और उसने ट्रैक्टर एक लाइन होटल पर खड़ा कर इलाज कराने सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. यहां मौजूद डॉक्टर सिद्धार्थ राज सिंह ने गंभीर रूप से घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. घायल ट्रैक्टर चालक राजवंश राम का पुत्र सरवन राम बताया गया है.
सदर अस्पताल में भभुआ थाने को दिये अपने फर्द बयान में घायल ट्रैक्टर चालक ने बताया है कि गुरुवार की रात वह सोन नदी से बालू लेकर ट्रैक्टर पर आ रहा था. इसी दौरान चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद व सबराबाद के बीच एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी हाथ में छोटे हथियार लेकर ट्रैक्टर को रुकवाने लगे. ट्रैक्टर चालक ने बताया है कि अपराधियों के हथियार दिखा कर रुकवाने के बावजूद उसने ट्रैक्टर नहीं रोका और स्पीड बढ़ा कर भागने लगा.
इसी दौरान अपनी बाइक से ओवरटेक कर अपराधियों में से एक ने उसके आगे जा उस पर गोली चला दी. चलायी गयी गोली उसके हाथ में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने के बाद भी ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर को भगाता रहा और ट्रैक्टर को लेकर कुदरा स्थित पवन होटल के समीप खड़ा कर दिया, तभी उसके मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव निवासी उसके रिश्तेदार भी अपनी ट्रैक्टर लेकर पीछे से आ गये. इसके बाद उसने अपना ट्रैक्टर कुदरा में खड़ा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया.
बोले थानाध्यक्ष
इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सतेंद्र राम ने बताया कि मामला रोहतास के चेनारी थानाक्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए घायल ट्रैक्टर चालक का फर्द बयान लेकर उसे आगे की कार्रवाई के लिए चेनारी पुलिस के सुपुर्द किया जायेगा.