मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बंटी
भभुआ (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 108 लड़कियों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक बीडीओ द्वारा बांटा जा रहा है. बीडीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि फरवरी माह से ही योजना की राशि बांटी जा रही है. अब तक 255 लड़कियों को चेक दिया जा चुका है. शेष 108 लड़कियों के […]
भभुआ (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 108 लड़कियों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक बीडीओ द्वारा बांटा जा रहा है. बीडीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि फरवरी माह से ही योजना की राशि बांटी जा रही है. अब तक 255 लड़कियों को चेक दिया जा चुका है. शेष 108 लड़कियों के आज चेक दे दिया गया. जानकारी के अनुसार, पंचायत बेतरी में सात, बहुअन में एक ,महुआरी में आठ, सिकठी में 37, दुमदुम में 16, मनिहारी में 14, मीउं मे पांच, सीओं में सात, रूपपुर में पांच ,जागबरांव में एक , रूइयां मे तीन व महुवत में दो को चेक दिया गया.