मतगणना का प्रशिक्षण आज से

भभुआ (नगर) : लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को कृषि उत्पादन बाजार समिति, मोहनिया में होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना कार्य की सफलता के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को समाहरणालय में 11 मई से प्रशिक्षित किया जायेगा. शनिवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 5:45 AM

भभुआ (नगर) : लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को कृषि उत्पादन बाजार समिति, मोहनिया में होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना कार्य की सफलता के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को समाहरणालय में 11 मई से प्रशिक्षित किया जायेगा. शनिवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार सिंह ने मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों को एक आदेश जारी किया है.

इस आदेश के तहत 11 मई रविवार को प्रथम चक्र में सुबह 10 से 12 बजे तक मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त मतगणना सहायक,12:30 से 2:30 बजे तक मतगणना पर्यवेक्षक. वहीं, शाम तीन से पांच बजे तक माइक्रो प्रेक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा. 13 मई को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक समाहरणालय सभा कक्ष में कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक प्रशिक्षित किये जायेंगे. इसके अलावा 14 मई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सहायक अधिकारी आरओ, एआरओ व 14 की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक इवीएम सिलिंग के लिए प्रतिनियुक्त अफसरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version