बच्चे को गोद लेने पर मारपीट एक ही परिवार के चार घायल
भभुआ सदर : सोमवार की सुबह शहर के वार्ड 25 में बच्चे को गोद में उठाने से आक्रोशित एक व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में दक्षिण मुहल्ला वार्ड संख्या 25 निवासी प्रेमचंद गुप्ता, पत्नी बारमती देवी, बेटा बिरंजय प्रसाद गुप्ता और […]
भभुआ सदर : सोमवार की सुबह शहर के वार्ड 25 में बच्चे को गोद में उठाने से आक्रोशित एक व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में दक्षिण मुहल्ला वार्ड संख्या 25 निवासी प्रेमचंद गुप्ता, पत्नी बारमती देवी, बेटा बिरंजय प्रसाद गुप्ता और बहू बिंदु देवी बतायी जाती है. मामले को लेकर घायल बिरंजय ने भभुआ पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि मुहल्ले के रमेश मल्लाह के बेटे को वह सोमवार सुबह 10 बजे गोद मे लेकर उसे खेला रहा था,
तभी वहां नशे की हालत में दिनेश मल्लाह पहुंचा और बच्चे को गोद में उठाने पर आग बबूला होते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इधर, मारपीट होता देख युवक के पिता और मां व उसकी पत्नी दौड़ते हुए आयी, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
इस मामले में पीड़ित युवक ने दिनेश मल्लाह और उसके पिता प्रसाद मल्लाह सहित उनकी पत्नियों पर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि युवक का आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल जख्म के इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है.