जैसी प्रोपर्टी वैसा टैक्स नियम लागू करेगी नप
वर्ष 2008 के सर्वे को आधार मान कर हो रही होल्डिंग टैक्स की वसूली भभुआ सदर : नगर पर्षद भभुआ शहर में जैसी मिल्कियत वैसा टैक्स वसूलने का नियम जल्द लागू करने जा रहा है. टैक्स वसूली के लिए नप शहरवासियों की हैसियत का सर्वे करेगा. इसके लिए नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी […]
वर्ष 2008 के सर्वे को आधार मान कर हो रही होल्डिंग टैक्स की वसूली
भभुआ सदर : नगर पर्षद भभुआ शहर में जैसी मिल्कियत वैसा टैक्स वसूलने का नियम जल्द लागू करने जा रहा है. टैक्स वसूली के लिए नप शहरवासियों की हैसियत का सर्वे करेगा. इसके लिए नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी है. सर्वे करने का जिम्मा सभी टैक्स कलेक्टरों को दिया गया है. नप के अनुसार सर्वे का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके बाद शहर में भवनों की वास्तविक संख्या का ब्योरा नगर पर्षद के पास होगा. इस बार सरकारी और गैर सरकारी सभी भवनों का सर्वे किया जायेगा और उनसे टैक्स वसूले जायेंगे. सर्वे के बाद सभी प्रोपर्टी के लिए यूनिक आईडी बनेगा.
पूर्व के सर्वे में है कर्द त्रुटियां : शहर में फिलहाल वर्ष 2008 के सर्वे को आधार मान कर होल्डिंग टैक्स की वसूली हो रही है. तत्कालीन सर्वे में कई त्रुटियां हैं. इस बार होने जा रहे सर्वे में भवन की मंजिल के साथ-साथ एरिया का भी ब्योरा होगा. मकान का उपयोग आवासीय या व्यावसायिक रूप में हो रहा है, इसकी भी जानकारी नगर पर्षद के पास होगी. इस सर्वे के बाद यूनिक आईडी से होल्डर की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. ऐसे में नगर के टैक्स का स्वरूप भी बदल जायेगा.
सर्वे कार्य पूरा करने के बाद नगर पर्षद की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जायेगा. इसके तहत कोई भी व्यक्ति भवन मालिक, भवन का खाता नंबर, प्लॉट नंबर, फोन नंबर, भवन का क्षेत्रफल घर बैठे जान सकेगा. इसके अलावे शहर के प्रमुख सड़कों,सहायक सड़कों आदि के किनारे बने मकानों से भी सुविधानुसार टैक्स वसूला जायेगा.
नप कर्मियों को दी गयी है जिम्मेवारी : शहर में लगाये जाने वाले टैक्स के संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि पर्षद टैक्स के लिए प्रोपर्टी के सर्वे का काम इस महीने से शुरू हो जायेगा. इसके लिए संबंधित कर्मियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस पहलू पर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जायेगा.