ट्रैक्टर मालिक की गर्दन रेत कर हत्या, केस दर्ज

भभुआ सदर : धान लोड करवाने के बहाने बुलाये गये गये ट्रैक्टर मालिक संतलाल पाल की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही अपराधी ट्रैक्टर भी ले उड़े. हालांकि, संबंधित मामले में यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मालिक का शव और उसकी हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 4:47 AM

भभुआ सदर : धान लोड करवाने के बहाने बुलाये गये गये ट्रैक्टर मालिक संतलाल पाल की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही अपराधी ट्रैक्टर भी ले उड़े. हालांकि, संबंधित मामले में यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मालिक का शव और उसकी हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. मृतक का शव कैमूर के अधौरा पहाड़ी से बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय मृतक संत लालपाल यूपी के वाराणसी जिले के चोलापुर थाना अंतर्गत कटारी गांव का बताया जाता है. वहीं, पकड़ा गया आरोपित भी कटारी गांव निवासी प्रिंस मुसहर बताया गया है. पता चला है कि संत लालपाल ट्रैक्टर रखा हुआ था और उसे
ट्रैक्टर मालिक की…
वह खुद ही भाड़े पर चलाता था. घटना से दो दिन पहले गांव के ही प्रिंस मुसहर धान लोडिंग कराने के बहाने संतलाल पाल को ट्रैक्टर सहित कैमूर के अधौरा ले गया था और वहां सुनियोजित साजिश के तहत संतलाल पाल की हत्या कर उसका ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
इधर, जब ट्रैक्टर मालिक दो दिन तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस बीच, कुछ गांव के ही लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक को प्रिंस मुसहर के साथ जाते हुए देखा गया.
इस बात की जानकारी मिलने पर चालक के भतीजे प्रद्युम्न पाल ने प्रिंस से पूछताछ की, तो वह बहाने बना कर भाग निकला. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ट्रैक्टर मालिक संतलाल पाल के परिजनों ने चोलापुर थाने में प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. हरकत में आयी चोलापुर थाने की पुलिस ने कुछ ही घंटे में प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपित प्रिंस पुलिस को भी गुमराह करने में लगा रहा, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बाद वह टूट गया.
उसने संत लालपाल की हत्या करने व उसकी लाश अधौरा के जंगलों में फेंक देने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर कैमूर के अधौरा थाने से संपर्क साधा और अधौरा थाने की मदद से ट्रैक्टर मालिक के शव को बड़वान के लामी करगा जंगल से बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया.
आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
गांव के युवक ने की हत्या, ट्रैक्टर लेकर हुआ था फरार
यूपी पुलिस ने अधौरा थाने की मदद से पकड़े गये आरोपित की निशानदेही पर शव को किया बरामद

Next Article

Exit mobile version