19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त “39 लाख ले गयी आयकर टीम

दो लाख नकद व बाइक के लिये विवाहिता को ससुराल से निकाला भभुआ सदर : दहेज में दो लाख रुपये नकद और एक बाइक नहीं लाने पर दहेजलोभी ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक विवाहिता को घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में […]

दो लाख नकद व बाइक के लिये विवाहिता को ससुराल से निकाला

भभुआ सदर : दहेज में दो लाख रुपये नकद और एक बाइक नहीं लाने पर दहेजलोभी ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक विवाहिता को घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया गया है. मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के पचौरी थाना क्षेत्र की है. पीड़ित विवाहिता और पिता के साथ अपने मायके रह रही रामगढ़ थाना क्षेत्र ठकुरा गांव की विवाहिता ने महिला थाना में पति ऋषिकांत उपाध्याय उर्फ सोनू, सास कविता देवी, भैसुर शशिकांत उपाध्याय, नारद मुनि देवी के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है.
थाने को दिये गये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसकी शादी तीन जून 2015 को उसके पिता द्वारा पांच लाख नकद के साथ दान दहेज देकर की गयी थी. शादी के दिन सुबह में ही ससुराल वालों द्वारा बाइक मांगे जाने लगा. लेकिन, लोगों द्वारा समझाने के बाद ससुराल वाले विदाई करा कर उसे ले गये. बाद में ससुराल पहुंचने के बाद ससुराल वालों द्वारा उसे कहा जाने लगा कि तुम अपने पिता से दो लाख रुपये व बाइक मांग कर लाओ तो तुम्हें रखा जायेगा. नहीं तो तुम्हें भगा दिया जायेगा. दहेज मांगकर लाने के लिए इस तरह उसे कई बार प्रताड़ित किया जाने लगा. चार मार्च 2018 को ससुराल वालों ने कहा कि तुम्हारी मां की तबीयत खराब है. मामले में महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें