खाद्य निगम के गोदाम फुल, फंसे 24 हजार सीएमआर सीएमआर
एक सप्ताह के अंदर गेहूं की खरीद शुरू करने का निर्देश भभुआ : धान अधिप्राप्ति समाप्त होने के बाद अब एक सप्ताह के अंदर जिले में किसानों का गेहूं अधिप्राप्ति शुरू करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति के बैठक में दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक […]
एक सप्ताह के अंदर गेहूं की खरीद शुरू करने का निर्देश
भभुआ : धान अधिप्राप्ति समाप्त होने के बाद अब एक सप्ताह के अंदर जिले में किसानों का गेहूं अधिप्राप्ति शुरू करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति के बैठक में दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में गेहूं अधिप्राप्ति के लिये एक केंद्र चलाये जायेंगे. अधिप्राप्ति व्यापार मंडल ये पैक्स के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया की गेहूं अधिप्राप्ति व्यापार मंडल को करनी है. लेकिन चांद , चैनपुर, नुआंव तथा रामपुर प्रखंड में विभिन्न कारणों से पैक्स द्वारा किसानों से गेहूं की अधिप्राप्ति की जायेगी. उन्होंने बताया किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य 1735 रुपये की दर से सरकार भुगतान करेगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर अगले सप्ताह से गेहूं अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
भभुआ प्रभात
गुरुजी को वाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर चलाने पर लगायी गयी पाबंदी
डीएम के आदेश पर डीईओ ने स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए दिये कई निर्देश
क्लास टीचर अब एमडीएम खिलाने में करेंगे सहयोग, खेलकूद पर भी होगा फोकस
क्या कहते हैं डीईओ
विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में कई निर्णय लिये गये हैं. आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर एचएम व शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई होगी.
सूर्यनारायण, डीईओ कैमूर