भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात मोहनिया टोल प्लाजा के समीप उत्पाद विभाग ने शराब के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें 41 बोतल शराब के साथ एक बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार किया गया बस का ड्राइवर चंदौली जिला अंतर्गत जमुनीपुर निवासी राम अवध राम का पुत्र अशोक राम बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बस चालक अपने बस में सवारियों को बैठाकर वाराणसी से भभुआ रहा था. इसी दौरान मोहनिया टोल प्लाजा के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बस के अंदर चेकिंग करनी शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान ड्राइवर के सीट के बगल में दो बैग में रखें 41 बोतल विदेशी शराब पाया गया.
जिसके बाद बस चला रहे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में उत्पाद इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार, उत्पाद सिपाही डब्लू कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार तथा सैप बल के जवान मौजूद रहे. आरोपी ड्राइवर को जेल भेजने की कार्रवाई के लिए सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया.