वार्ड 11 में तार का जंजाल डर के साये में लोग

भभुआ शहर : शहर के वार्ड 11 व 12 में बिजली के लिए तार का जंजाल बना हुआ है. जिससे आने जाने के दौरान लोगों को डर बना रहता है कि कहीं ये तार टूट कर गिर न जाये. इस वार्ड में पोल के अभाव में बांस बल्ली के सहारे अपने घरों तक बिजली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:16 AM

भभुआ शहर : शहर के वार्ड 11 व 12 में बिजली के लिए तार का जंजाल बना हुआ है. जिससे आने जाने के दौरान लोगों को डर बना रहता है कि कहीं ये तार टूट कर गिर न जाये. इस वार्ड में पोल के अभाव में बांस बल्ली के सहारे अपने घरों तक बिजली को ले गये. वार्ड का तार का जंजाल होना बिजली विभाग द्वारा पोल व कवर्ड वायर का नहीं लगाया जाना है.

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा आधा अधूरा ही पोल लगाया है. वही कवर्ड वायर का काम इस वार्ड में नहीं किया गया है. 2 सौ मीटर तक पोल व तार ही लगाया गया. लोग अपने घरों में बिजली पहुंचाने के लिए बांस बल्ली का सहारे लिए है. एक पोल पर दर्जनों लोगों को बिजली तार लाने के कारण जंजाल बन गया है. ये तार लटक कर जमीन 6-8 फीट उपर है. ये लटकते तार आने जाने वाले लोगो को हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लोगों ने बताया कि इस वार्ड में तार व पोल लगवाने के लिए कई बार बिजली विभाग से कहा गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी.
इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के प्रोजेक्ट जेई ने बताया कि एक सप्ताह से एजेंसी द्वारा काम को बंद किया गया है. काम शुरू होने पर विभाग द्वारा शहर में पोल व कवर्ड वायर लगाने का काम किया जा रहा है. जल्द ही उक्त वार्ड समस्या को भी हल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version