अब 120 की जगह नये एटीएम कार्ड के लिए लगेंगे 350 रुपये
एटीएम के बढ़ते प्रचलन से एसबीआई टैक्स के नाम पर अधिक चार्ज वसूलने की तैयारी में भभुआ सदर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए भले ही एसबीआई जैसे राष्ट्रीयकृत बैंकों में बड़े-बड़े विज्ञापन देखने मिलते हो. लेकिन, हकीकत में ये बैंक कैसे लोगों को डिजिटल इंडिया से […]
एटीएम के बढ़ते प्रचलन से एसबीआई टैक्स के नाम पर अधिक चार्ज वसूलने की तैयारी में
भभुआ सदर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए भले ही एसबीआई जैसे राष्ट्रीयकृत बैंकों में बड़े-बड़े विज्ञापन देखने मिलते हो. लेकिन, हकीकत में ये बैंक कैसे लोगों को डिजिटल इंडिया से दूर करने में लगे हुए है, इसका उदाहरण डिजिटल होते इंडिया पर थोपे जानेवाले टैक्स हैं. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर एटीएम से निकाले जानेवाले रुपये और एटीबीएम से जमा होनेवाले रुपयों पर अतिरिक्त चार्ज लोगों को महंगा पड़ रहा है. ऐसे में अब लोग वापस नकदी करण की ओर ही जाने लगे है. इधर, एसबीआई ने अपनी एक और सुविधा के नवीनीकरण पर तीन गुना रेट बढ़ा दिया है.
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नये एटीएम कार्ड (ऑटोमोडेड टेलर मशीन) बनवाने वालों को तगड़ा झटका दिया हैं. अब तक एटीएम कार्ड गुम हो जाने, टूट जाने जैसी स्थिति में नवीन एटीएम बनाने के लिए महज 100 रुपये और टैक्स मिला कर करीब 120 रुपये का खर्च ग्राहकों को आता था. लेकिन, एसबीआई ने ग्राहकों की बढ़ती संख्या और एटीएम के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इसके रेट तीन गुना कर दिया है. अब नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको करीब 350 रुपये बैंक को अदा करने होंगे, जो कि पहले की रेट से करीब तीन गुना है. ऐसे में ग्राहकों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है. इस संबंध में स्थानीय बैंक अधिकारियों का कहना है कि उच्च कार्यालयों से ही चार्ज तय होते हैं. हमें आदेश आता है और फॉलो करना शुरू कर देते हैं. यह कब और क्यों बढ़ाये गये हैं. कहा नहीं जाता है.
एटीएम से बदली जीवनशैली : आज कल तो हर किसी के पास बैंक में अकाउंट होता है. क्योंकि, बैंक एक ऐसी सुविधाजनक और सुरक्षित जगह है, जो हमारी गाढ़ी कमाई की सुरक्षा गारंटी देती है और बैंक ही ऐसी जगह है, जहां किसी भी कार्य दिवस पर हम कभी भी अपना पैसा जमा कर सकते हैं और कभी भी निकाल सकते हैं. लेकिन, कुछ वर्ष पहले हम इस प्रकार के सारे लेन-देन सिर्फ हम अपने उपयोगकृत बैंकों से ही कर पाते थे. लेकिन, जब से बैंकिंग क्षेत्र में एटीएम का आविष्कार हुआ, मानो हमारी जीवनशैली ही बदल गयी है. एटीएम के अत्यधिक सुविधाजनक और इस व्यवस्था से कही से भी कभी भी लेन-देन कर सकते हैं, जो कि हम सब की जीवन के लिए एक तरह से वरदान भी है और इस वरदान को असली रूप बैंक द्वारा दिया जाने वाला हमारे बैंक खाते के ऊपर दिया जानेवाला डेबीट कार्ड है.
एटीएम के फायदे हैं अनेक : एटीएम के आ जाने से हमें अपने कई प्रकार से वित्तीय आजादी मिली है, जो की एक समय में नामुमकिन दिखता था. अपने ही रुपयों पैसे को सुरक्षा को लेकर सबके मन में एक प्रकार का भय रहता था. लोग अपने ही रुपये को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी परेशानी और दहशत में रहते थे. लेकिन, एटीएम के आने और इसके प्रचलन ने लोगों को काफी हद तक सुरक्षा प्रदान की है. यहीं कारण है कि इसके ढेर प्रचलन से बैंक भी टैक्स के नाम पर अधिक चार्ज वसूलने की तैयारी में है.
क्या होता है एटीएम
बैंक से जुड़ कर चलनेवाले एटीएम से पैसा निकाला जाता है. यानी एटीएम एक प्रकार का नकदी भुगतान काउंटर ही है, जो की स्वतः ऑटोमैटिक चलता है. इसे चलाने के लिए किसी व्यक्ति विशेष की जरूरत नहीं होती. इसे जो चाहे व्यक्ति वह उसे डेबीट कार्ड होने पर चला सकता है. पहले जब बैंकिंग के क्षेत्र में एटीएम का प्रचलन नहीं आया था, तो हमें अपने खाते से पैसे निकालने के लिए जिस बैंक का खाता था. उसमें जाकर घंटों लाइन में लगाना पड़ता था. लेकिन,
जब से एटीएम का हमलोगों के आसपास आना हुआ है. अब हमें खुद के अपने रुपये निकालने के लिए घंटों लाइन का इंतजार व संबंधित बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. एटीएम यानी ऑटोमोडेड टेलर मशीन के रूप में जाना जाता है. इसका सीधा सा अर्थ है. स्वचालित लेन-देन करनेवाली मशीन. आजकल हर किसी के पास तो बैंक का खाता तो होता ही है, तो अब सभी बैंक खाता खुलते ही मांग पर बैंक हमें एक प्रकार का कार्ड देता है, जो की पूरी तरह से सुरक्षित होता है.
यानी कार्ड से रिलेटेड सारी सूचनाएं सिर्फ हमें ही बताया जाता है. इस कार्ड को ही हम सभी डेबीट कार्ड के नाम से जानते है, जो की एटीएम ट्रांजेक्शन मशीन में इसका प्रयोग मनी ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है या कह सकते है डेबीट कार्ड एक ऐसा साधन है, जिसके द्वारा हमें अपने सारे पैसे कही भी एक साथ ले जाने की जरूरत नहीं है और हमें जब जितना भी आवश्यकता हो. हम अपने डेबीट यानी एटीएम कार्ड द्वारा अपने बैंकिंग खाते में उपलब्ध रुपये पैसों को कभी भी कही से भी निकाल सकते हैं.