नाली नहीं बनने से गली में फैला गंदा पानी, परेशानी

बराव गांव में पीसीसी ढलाई के बाद भी जलजमाव रामपुर : बराव गांव में दो साल पहले पीसीसी ढलाई के बाद भी गली में जलजमाव है. आखिर जलजमाव क्यों नहीं हो, पीसीसी सड़क के निर्माण के दौरान उक्त गली में सड़क निर्माण करानेवाले लोगों को नाली के निर्माण का ख्याल नहीं आया, जिसके कारण सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:28 AM

बराव गांव में पीसीसी ढलाई के बाद भी जलजमाव

रामपुर : बराव गांव में दो साल पहले पीसीसी ढलाई के बाद भी गली में जलजमाव है. आखिर जलजमाव क्यों नहीं हो, पीसीसी सड़क के निर्माण के दौरान उक्त गली में सड़क निर्माण करानेवाले लोगों को नाली के निर्माण का ख्याल नहीं आया, जिसके कारण सड़क बनाने आये लोग तो सड़क बना कर चले गये. लेकिन, इनके काम के कारण लोग परेशानी में पड़ गये हैं. इस गर्मी में उक्त गली में नाली का गंदा पानी फैला हुआ है और इसी गंदे नाली के पानी से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सबसे ज्यादा परेशानी तो उस समय होती है. जब सुबह-सुबह पढ़ने जानेवाले छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से होकर स्कूल जाते हैं. बच्चे उक्त गली से जाने के दौरान कई बार फिसल कर गिर जाते हैं, जिससे वह चोटिल होकर घायल हो जाते हैं. इसके अलावे जा रहे लोगों पर कभी कभार वाहन के छींटे पड़ जाते हैं. तो लोग जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभाग को कोसते हैं.
ग्रामीण अंतु शर्मा सहित कई लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण गली में चलना मुश्किल हो गया. नाली का निर्माण नहीं होने से व गली में जलजमाव होने से सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है. बबुआ सिंह ने बताया कि बराव गांव में जिस गली में आप जाइए. उसमें पानी लगा रहता है. ये कोई नयी बात नहीं है. लोगों ने प्रतिनिधि से इस मामले में बात की थी, तो उन्होंने अपनी तरफ से साफ-सफाई करवायी थी. मगर, कुछ दिनों के बाद फिर पहले ही जैसा हो गया. इस समस्या को लेकर काफी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version