बरतन दुकान का ताला तोड़ उड़ा ले गये 20 हजार रुपये
अब नगर पर्षद के जेई का बाइक उड़ाया भभुआ सदर : शहर में अब बाइक चोरों पर शायद पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है. आये दिन शहर से कभी किसी दुकानदार की, तो कभी किसान की बाइक शातिर बाइक चोर ले उड़ रहे हैं. यहां तक कि चोर पत्रकारों तक की बाइक चुराने […]
अब नगर पर्षद के जेई का बाइक उड़ाया
भभुआ सदर : शहर में अब बाइक चोरों पर शायद पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है. आये दिन शहर से कभी किसी दुकानदार की, तो कभी किसान की बाइक शातिर बाइक चोर ले उड़ रहे हैं. यहां तक कि चोर पत्रकारों तक की बाइक चुराने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर से बाइक चोरों ने अब नगर पर्षद के जेई की बाइक उसके घर के बाहर से उड़ा ली. इस मामले में नप के जेई अर्जुन कुमार जो कि शहर के वार्ड संख्या 18 स्थित पूर्व नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह के मकान में रहते हैं,
उन्होंने भभुआ थाने में शिकायत पंजीकृत कराते हुए बताया है कि मंगलवार को उन्होंने अपनी बाइक मकान के बाहर खड़ी कर घर के अंदर गये थे. कुछ देर बाद जब वह वापस बाहर निकले, तो उनकी बाइक जगह से नदारद थी. काफी खोजबीन व पता लगाने के बाद भी बाइक का कही भी पता नहीं चला. इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं.