भभुआ : राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल के नव निर्वाचित कार्य समिति के सदस्यों की सूची जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी द्वारा जारी किया गया.
इसमें कहा गया है कि जिले के प्रमुख व वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और परामर्श के बाद इस सूची को जारी किया गया है. जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी सहित बबन लाल श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, पशुपति सिंह को उपाध्यक्ष, भोलानाथ सिंह को प्रधान महासचिव, अवधेश कुशवाहा, हारून अंसारी, जनार्दन उपाध्याय को महासचिव, हरदेव राम को कोषाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता सुरेश सिंह और ददन यादव सहित पांच सचिव तथा 15 लोगों को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है.