दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया अहम सुराग मिलने का दावा

भभुआ : सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा के पास एक महिला व एक पुरुष की हत्या के मामले में कैमूर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद जल्द ही उक्त हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है. मृतक युवती की पहचान हो जाने के बाद पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण ऐसे सुराग मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 3:19 AM

भभुआ : सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा के पास एक महिला व एक पुरुष की हत्या के मामले में कैमूर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद जल्द ही उक्त हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है. मृतक युवती की पहचान हो जाने के बाद पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण ऐसे सुराग मिले हैं. इससे पुलिस के हाथ बहुत जल्द अपराधियों के गरदन तक पहुंच जायेंगे.

गौरतलब है कि मृतक महिला संगीता कुमारी का कोचस बाजार के वार्ड नंबर पांच में मायके है. उसकी शादी 26 अप्रैल को कुढ़नी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी महेश चौधरी से हुई थी. 27 अप्रैल को वह विदा
होकर अपने ससुराल परसिया गयी थी और ठीक दो दिन बाद उसका भाई उसे 29 अप्रैल को विदा करा कर मायके कोचस ले आया था. इसी बीच दो मई को वह अपने मायके से गायब हो गयी और तीन अप्रैल को उक्त महिला का शव कनपरा के पास बधार से बरामद किया था. उसके पति महेश चौधरी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि शादी में उसे जो बाइक मिली थी, उसी बाइक का सर्विसिंग कराने के लिए दो मई को गया हुआ था. लेकिन, बाइक का कागजात नहीं होने पर दो मई को लगभग दो बजे कागजात के लिए अपनी पत्नी संगीता को फोन किया, तो संगीता ने बताया कि उसका भाई कागजात लेकर जा रहा है. मोबाइल पर बातचीत के दौरान महेश ने अनुभव किया कि वह किसी गाड़ी में बैठी हुई है. उसके मोबाइल के जरिये गाड़ी में चलने का आवाज आ रहा था. पुलिस अब संगीता के मोबाइल को खंगालने में जुट गयी है. पुलिस को उम्मीद है कि बहुत जल्द उक्त दोहरे हत्याकांड का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.
एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि उक्त दोहरे हत्याकांड के उद‍्भेदन के लिए पुलिस ताकत से लगी हुई है. कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. बहुत जल्द हत्याकांड के उदभेदन की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version